लंदन। The Hundred: इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड लीग खेली जा रही है और फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसमें ओवल इनविंसिबल्स और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए। इसके बाद वेल्श फायर की टीम सिर्फ 143 रन बना पाई और 83 रनों से मुकाबला हार गई। मैच में 226 रन बनाते ही ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने इसी के साथ द हंड्रेड टूर्नामेंट के लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इससे पहले द हंड्रेड लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीम के नाम था। ओरिजनल्स की टीम ने साल 2022 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम के खिलाफ 208 रन बनाए थे। लेकिन अब ये कीर्तिमान टूट चुका है और ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने नई इबारत लिखी है।
You simply had to be there 😮💨#TheHundred pic.twitter.com/bxMtt05JB0
— The Hundred (@thehundred) August 16, 2025
जॉर्डन कॉक्स ने खेली दमदार पारी
ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए The Hundred के इस मुकाबले में ओपनिंग की जिम्मेदारी विल जैक्स और तवांडा मुयेये ने संभाली। इन दोनों प्लेयर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करके बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर जॉर्डन कॉक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 29 गेंदों में कुल 86 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वह अंत तक आउट नहीं हुए। सैम करन के बल्ले से 34 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई।
वेल्श फायर के बल्लेबाज रहे नाकाम
वेल्श फायर की टीम के लिए कप्तान जॉनी बेयरस्टो ने जरूर 28 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। लेकिन उनके अलावा बाकी के खिलाड़ी रन बनाने के लिए तरसते रहे। इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी। ओवल इनविंसिबल्स के लिए टॉम करन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए और उन्होंने The Hundred के इस मुकाबले में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।