ENG vs BAN Live : जेसन रॉय का तूफानी अर्धशतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकटों से दी शिकस्त

0
324

नई दिल्ली। T20 WC ENG vs BAN :  टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 20वें मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन स्कोर बनाया। 125 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान हासिल कर लिया और बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी।

बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई मुश्किल 

सुपर-12 में बांग्लादेश की ये लगातार दूसरी हार रही और इसके साथ ही टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद भी बहुत कम हो गई है। इंग्लैंड से पहले श्रीलंका ने BAN को 5 विकेट से हराया था। बांग्लादेश को अगर अंतिम चार में क्वालिफाई करना है तो बचे हुए अपने तीनों मैच जीतने होंगे। ये तीनों मुकाबले (वेस्टइंडीज, 29 अक्टूबर), (साउथ अफ्रीका, 2 नवंबर) और (ऑस्ट्रेलिया, 4 नवंबर) के खिलाफ खेले जाएंगे।

जेसन रॉय ने ठोका तूफानी शतक 

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए जोस बटलर और जेसन रॉय ने 39 रन जोड़े। बटलर (18) को आउट कर बांग्लादेश को पहली कामयाबी मिली। जेसन रॉय तीन छक्के और 5 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट शोरिफुल इस्लाम के खाते में गया। जॉनी बेयरस्टो (8) और डेविड मलान (28) नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश 124 रन पर ढेर

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी बाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 124 रन पर रोक दिया। इसमें सबसे सफल गेंदबाज टायमल मिल्स रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके। इसके अलावा मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं क्रिस वोक्स ने शाकिब अल हसन का विकेट झटका। बांग्लादेश की टीम की ओर से मुशफ़िकुर रहीम (29) के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया निराश 

पारी के तीसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर मोइन अली ने लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर ला खड़ा किया। पहले उन्होंने लिटन दास (9) की विकेट चटाकई और अगली गेंद पर मोहम्मद नईम (5) को पवेलियन भेजा।इंग्लैंड को बड़ी सफलता क्रिस वोक्स ने मैन इन फॉर्म शाकिब अल हसन (4) को आउट कर दिलाई। चौथे विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह ने 37 रन जोड़े। लेकिन यह साझेदारी लिविंगस्टोन ने रहीम (29) को आउट कर तोड़ी। महमुदुल्लाह (19) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद मेहदी हसन (11), नूरुल हसन (16) और मुस्तफिजुर रहमान (0) का विकेट टायमल मिल्स के खाते में गया। बांग्लादेश टीम के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

T20 World Cup : न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव, इंग्लैंड की टीम में कोई चेंज नहीं 

T20 WC ENG vs BAN : बांग्लादेश ने टीम में एक बदलाव करते हुए मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह शोरफुल इस्लाम को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Shoaib Akhtar की एंकर से हुई बहस, LIVE TV पर दिया इस्तीफा 

T20 क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड और बांग्लादेश आमने-सामने

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। इससे पहले कभी भी इन दो देशों की बीच T20 क्रिकेट नहीं खेली गई है। इस मेगा इवेंट की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है, जबकि बांग्लादेश को अपने पहले मैच में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

T20 World Cup : शोएब मलिक ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड

अबुधाबी के मैदान में तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद 

T20 WC ENG vs BAN : अबुधाबी में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस वर्ल्ड कप में क्वालिफायर और सुपर-12 मिलाकर यहां अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें से 4 में पहले फील्डिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं सिर्फ 1 में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। हाल ही में यहां हुए IPL-2021 फेज-2 के 8 मैचों में से 5 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस फैक्ट को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग का फैसला ले सकते हैं।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन 

मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद

इंग्लैंड की प्लेइँग इलेवन 

जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here