जयपुर। स्वाधीन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग 2022 (JCL2022) में शनिवार को किशनपोल विधानसभा के सात वार्डों की टीमें नॉकआउट पूल में पहुंच गईं। इन सात टीमों का मुकाबला ग्रुप के आधार पर होगा। वहीं मालवीय नगर और आदर्श नगर विधानसभा के 14 वार्डों की टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
BPL 2022 में मैदान पर धूम्रपान करते दिखे शहजाद, बांग्लादेश क्रिकेट ने सुनाई ये सजा
वार्ड 136 को मिली दूसरी जीत
JCL2022 में मालवीय नगर विधानसभा में पहला मैच वार्ड 148 और वार्ड 136 के बीच हुआ। जिसमें मैन ऑफ द मैच आदित्य के दम पर वार्ड 136 को दूसरी जीत मिली। दूसरा मैच वार्ड 148 और वार्ड 130 के बीच हुआ। जिसमें वार्ड 148 ने पहले खेलते हुए 150 रन बना जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच साहिल टांक रहे। तीसरा मैच के मैन ऑफ द मैच वार्ड 132 के सचिन शर्मा रहे। मालवीय नगर विधानसभा के आखिरी मैच के मैन ऑफ द मैच वार्ड 132 के रवि प्रकाश शर्मा रहे। आखिरी दोनों मैचों की विजेता वार्ड 132 रही। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा ने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Ind vs WI ODI Series : कप्तान रोहित ने किया वेस्टइंडीज के खिलाफ रणनीति का खुलासा
नॉकआउट में पहुंची सात वार्डों की टीम
किशनपोल विधानसभा के सात वार्डों की टीमें नॉकआउट में पहुंच गईं है। इन सात टीमों का मुकाबला ग्रुप के आधार पर होगा। स्वाधीन फॉउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी के अनुसार किशनपोल विधानसभा के वार्ड 55,56,57,66,59,67 और 75 की टीमों ने क्वालीफाई कर लिया।
Beijing Winter Olympics 2022 पर कोरोना का अटैक, पहले दिन सामने आए 45 नए केस
वार्ड 98 ने 47 रन से जीता मैच
आदर्श नगर विधानसभा के वार्ड 79 और वार्ड 81 के मुकाबले में वार्ड 79 ने 24 रन से विजय हासिल की। वार्ड 98 और वार्ड 82 के मुकाबले में वार्ड 98 ने 47 रन से जीत हासिल की। वार्ड 87 और वार्ड 84 के बीच मैच में वार्ड 87 ने 20 रन से मैच जीता। मोहम्मद वसीम ने मैन ऑफ द मैच खिलाडियों को सम्मानित किया।