Team India की मुश्किलें बढ़ी, गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में CORONA के लक्षण

0
563

नई दिल्ली। Team India की मुश्किल बढ़ गई है। क्योंकि उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में कोरोना (CORONA) के लक्षण दिखाई दिए हैं। कुछ दिन पहले ही अपने पिता को खोने वाले भुवनेश्वर में इस खतरनाक वायरस के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी नूपुर ने अपने सैंपल टेस्ट दिए हैं और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। भुवनेश्वर को श्रीलंका दौरे के लिए चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। यहां तक कि उनका नाम कप्तान के तौर पर भी लिया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड में Nick Hockley मिली ये अहम जिम्मेदारी

भुवनेश्वर अभी अपने घर पर क्वारैंटाइन 

नेटवर्क18 की खबर के अनुसार, दोनों इस समय मेरठ में अपने घर में क्वारैंटाइन हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उनकी मम्मी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत में अब सुधार हुआ है। ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उनपर लगातार नजर रखी जा रही है।

IPL 2021 : बाकी बचे 31 मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री !!

इंग्लैंड दौरे की टीम में नहीं चुने गए थे भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार का नाम उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहा, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया। भारतीय पुरुष टीम महिला टीम के साथ 2 जून को तीन महीने से भी ज्यादा लंबे समय के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इसके बाद टीम को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

IPL 2021 : बाकी बचे 31 मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री !!

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक झटके 164 विकेट

भुवनेश्वर कुमार के टीम में नहीं लिए जाने पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने BCCI पर सवाल भी उठाए। भुवनेश्वर IPL 2021में केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं। भुवनेश्वर ने अब तक अपने इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर क्रिकेट करियर में 164 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here