Team India का साउथ अफ्रीका दौरा नहीं होगा रद्द ! साउथ अफ्रीका सरकार ने किया यह वादा

0
471

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज दिसंबर माह में खेली जाएगी। लेकिन साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट के आने के बाद टीम इंडिया (Team India) का वहां का दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है। हालांकि साउथ अफ्रीका हर हाल में इस सीरीज को संपन्न करवाना चाहता है और इसके लिए भारत को हर तरह का सहयोग देने को तैयार है। साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने जब यहां पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) तैयार किया जाएगा। मंत्रालय ने साथ ही कोविड-19 का नया प्रारूप मिलने के बावजूद ‘ए’ टीम के दौरे से नहीं हटने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की प्रशंसा भी की है।

BAN vs PAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धोया, आठ विकेट से जीता मैच 

कोरोना के नए प्रारूप ने बढ़ाई चिंता

विराट कोहली की अगुवाई में Team India 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंचेगी, लेकिन देश में कोविड का ओमीक्रोन प्रारूप मिलने के बाद दौरे को लेकर कुछ चिंताएं हैं। इस नए प्रारूप के सामने आने के बाद कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं। इंटरनेशनल संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा। दक्षिण अफ्रीका और भारत ‘ए’ टीम के अलावा दोनों राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।’’

 नई IPL टीम ने इस धुरधंर खिलाड़ी को कप्तान बनने के लिए दिया 20 करोड़ का ऑफर 

यह रहेगा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत ‘ए’ टीम के दौरे को जारी रखकर एकजुटता दिखाने का भारत का फैसला कई देशों के विपरीत है, जिन्होंने अपनी सीमाओं को बंद करने और दक्षिण अफ्रीका से यात्रा को सीमित करने का फैसला किया है।’’ मंत्रालय ने कहा कि साउथ अफ्रीका सरकार दौरा जारी रखने के लिए BCCI की सराहना करती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से होगा। तीन मैच केपटाउन में तीन जनवरी से खेला जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय टीम का दौरा दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की 30वीं वर्षगांठ भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here