इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है Team India का ये फास्ट बॉलर 

0
369

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए फास्ट बॉलर आवेश खान चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि आवेश खान भारतीय टीम के साथ रिजर्व तेज गेंदबाज के तौर पर गए हैं। आवेश खान भारत के खिलाफ तीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच में काउंटी इलेवन के लिए खेल रहे थे, लेकिन खेल के पहले ही दिन वो चोटिल हो गए। खेल के दौरान उनके बाएं हाथ का अंगूठा प्रैक्चर हो गया है। अब इसकी वजह से उन्हें खेल से कम से कम एक महीने के लिए दूर रहना होगा। आवेश खान ने काउंटी इलेवन की ओर से भारत के खिलाफ 9.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 41 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

ZIM vs BAN: बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का किया सूपड़ा साफ

कम से कम एक महीने खेल से दूर रहेंगे आवेश

Team India के फास्ट बॉलर आवेश खान को काउंटी इलेवन टीम में इस वजह से मौका दिया गया था क्योंकि इस टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से आइसोलेशन में थे। BCCI के सूत्र ने कहा कि, आवेश खान के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इसकी वजह से वो कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा जाएगा जिससे की वो अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर सकें। हालांकि आगामी तीन दिन में तस्वीर पूरी तरह से इस पर साफ हो जाएगी। इस समय आवेश खान मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।

Tokyo 2020: ये है भारतीय खिलाड़ियों के मैचों का शिड्यूल  

बता दें कि, आवेश खान मंगलवार को लंच के बाद के सत्र के दौरान अपने 10वें ओवर की अंतिम गेंद फेंकते समय चोटिल हो गए, जब उन्होंने हनुमा विहारी के एक तेज शॉट को रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद वो काफी दर्द महसूस कर रहे थे और उन्होंने तुरंत मेडिकल सहायता मांगी थी। खेल के पहले दिन वो इसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं कर पाए थे।

IOC: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में होंगे साल 2032 के Olympics

आवेश के टेस्ट डेब्यू का सपना फिलहाल अधूरा 

Team India के इस खिलाड़ी ने 26 प्रथम श्रेणी खेलों में 100 विकेट चटकाए हैं और इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि, शायद वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू भी कर सकते थे। अब आवेश के टेस्ट डेब्यू का सपना फिलहाल के लिए तो अधूरा रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here