Asia Cup 2025 में बिना स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया

604
Team India will play Asia Cup 2025 without a sponsor logo, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 में भारतीय टीम बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के मैदान पर दिखाई देगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की नई जर्सी की झलक सामने आई। इस जर्सी पर किसी भी कंपनी का लोगो नहीं दिख रहा है।

जर्सी पर सिर्फ BCCI का लोगो और एशिया कप का नाम

वीडियो में दिखी जर्सी के बाएं हिस्से पर BCCI का लोगो मौजूद है, जबकि दाईं ओर DP वर्ल्ड Asia Cup 2025 लिखा गया है। इसके अलावा सामने की तरफ केवल “INDIA” लिखा हुआ है। DP वर्ल्ड इस टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक है, लेकिन भारतीय जर्सी पर किसी ब्रांड का नाम नहीं है।

ENG vs SA: तीसरा वनडे आज, इंग्लैड साख बचाने तो सूपड़ा साफ करने उतरेगी द. अफ्रीका

ड्रीम 11 और BCCI का करार टूटा

Football: जर्मनी ने जारी किया Euro 2024 का लोगो, 10 शहरों में मैच

पिछले महीने Asia Cup 2025 लागू होने के बाद ड्रीम-11 और BCCI का करार खत्म हो गया। साल 2023 में ड्रीम-11 भारतीय टीम का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर बना था और यह समझौता तीन साल तक चलना था। लेकिन सरकार द्वारा पैसों से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर रोक लगाने के बाद ड्रीम-11 को बड़ा नुकसान हुआ और समझौता समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया।

US Open: आर्यना सबालेंका बनी महिला एकल चैम्पियन, फाइनल में अनिसिमोवा को दी मात

BCCI नए स्पॉन्सर की तलाश में

ड्रीम-11 के हटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए जर्सी स्पॉन्सर की खोज शुरू कर दी है। बोर्ड ने 2 सितंबर को इसके लिए टेंडर जारी किया।

  • टेंडर खरीदने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर

  • बोली लगाने की आखिरी तारीख: 16 सितंबर

इस बीच, एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और तब तक टीम इंडिया बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के मैदान में उतरेगी।

Share this…