Team India: मोहम्मद शमी चोट से उबरे, नेट प्रैक्टिस भी शुरू, इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

0
337
Team India update Mohammed Shami recovered, started net practice, may return from this series
Advertisement

नई दिल्ली। Team India के फैंस के लिए अच्छी खबर है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हो गए हैं। उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी भी शुरू कर दी है जिससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। गौरतलब है कि शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तभी से टीम से बाहर हैं। चोट के कारण शमी आईपीएल 2024 भी नहीं खेल पाए और टी20 विश्व कप टीम में भी जगह नहीं बना सके थे। ऐसे में अब फैंस को उम्मीद है वो शमी को जल्दी ही मैदान पर वापसी करते देखेंगे।

David Warner नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, चयनकर्ता बोले- उनका समय खत्म, प्रस्ताव खारिज

सोशल मीडिया पर शमी ने किया पोस्ट

लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद शमी अब वापसी की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे वह नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। वह चोट से उबर गए हैं, लेकिन पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने को लेकर शमी फॉर्म में वापसी करने के लिए मेहनत कर रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मंजूरी लेनी होगी।

श्रीलंका दौरे पर T20 सीरीज में ये हो सकती है Team India की स्क्वॉड

बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

शमी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से Team India में वापसी कर सकते हैं। भारत को सितंबर-अक्टूबर में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। भारत को इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है और शमी का इस सीरीज के लिए चुना जाना मुश्किल माना जा रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने मचा दिया था तहलका

शमी पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने सात मैचों में कुल 24 विकेट लिए थे और Team India के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वह चोटिल हो गए और समय से उबर नहीं सके। इस कारण शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हटना पड़ा था। शमी की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन किया था और कुल मिलाकर 32 विकेट झटके थे।