अगले साल इंग्लैंड में T-20 और ODI सीरीज खेलेगी Team India

0
454

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले साल जुलाई में इंग्लैंड में सीमित ओवरों के 6 क्रिकेट मैच खेलेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्ष 2022 के घरेलू इंटरनेशनल कैलेंडर का ऐलान करते हुए यह जानकारी दी। Team India अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनेचेस्टर में खेला जाना है।

AUS vs ENG: एशेज के दौरान दर्शकों मिलेगी एंट्री!!

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी 

इस बार कोरोना महामारी की वजह से दौरे के समय को देखते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की सीरीज में बांटा गया है। इंग्लैंड की पुरुष टीम जुलाई में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज खेलेगी और फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ECB की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के साथ करेगा। दो अन्य टी-20 मुकाबले ट्रेंटब्रिज में 3 जुलाई और एजियास बाउल में 6 जुलाई को खेला जाएगा।

ICC Rankings में बुमराह को हुआ फायदा, पहुंचें 9वें स्थान पर

ये रहेगा वनडे और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

तीन मैचों की वनडे सीरीज एजबस्टन(9 जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लॉर्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी। जो रूट की टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो जून को लॉर्ड्स पर करेगी। जबकि अन्य दो टेस्ट ट्रेंटब्रिज में 10-14 जून और हैडिंग्ले में 23-27 जून तक खेले जाएंगे।

Devendra Jhajharia सहित ये खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति में शामिल 

दर्शकों की होगी वापसी 

ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा,’यह क्रिकेट का शानदार सत्र होगा और इस गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की वापसी शानदार होगी।’ उन्होंने कहा कि अगली गर्मियों में मुझे तीन शीर्ष स्तरीय पुरुष इंटरनेशनल टीमों के 2022 में दौरे की पुष्टि करने की खुशी है, जिसकी शुरुआत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की एलवीं इंश्योरेंस सीरीज के साथ होगी। उन्होंने कहा कि हम भारतीय टीमों के दो सीमित ओवरों की सीरीज के लिए लौटने को लेकर उत्साहित हैं, जिसके बाद हम तीन टेस्ट सहित तीन प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here