Cricket: ICC WTC Ranking में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

474
Advertisement

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। इसी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की नई अंकतालिका जारी कर दी है। WTC के नए सत्र की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है। बता दें कि पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में भी टीम इंडिया काफी समय तक शीर्ष पर रही थी। यहां तक कि समापन भी टॉप पर रहते किया था, लेकिन टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गई थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Indian Women’s Cricket Team का ऐलान

भारत पहले तो पाकिस्तान दूसरे स्थान पर

ICC WTC 2021-23 की अंकतालिका में भारतीय टीम पहले स्थान पर है, क्योंकि टीम इंडिया ने एक मुकाबला जीता है, जबकि एक मैच भारत का ड्रा रहा है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने एक मैच में जीत दर्ज की है। तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है, जो WTC में जीत का खाता खोल चुकी है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड ने WTC के इस नए चक्र में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।

जानिए भारत कब करना चाहता है Olympics खेलों की मेजबानी

टीम इंडिया के 14 अंक

ICC WTC में टीम इंडिया के इस समय 14 अंक हैं। यदि स्लो ओवर रेट पेनाल्टी नहीं लगती तो टीम इंडिया के खाते में 16 अंक होते, क्योंकि ड्रा मैच के लिए दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलते हैं और भारत को भी चार अंक मिलने थे, लेकिन इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों ने पहले टेस्ट मैच में धीमी गति से ओवर निकाले, जिसका खामियाजा टीमों को भुगतना पड़ा। पाकिस्तान के खाते में 12 अंक हैं और इतने ही अंक वेस्टइंडीज की टीम के खाते में हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम के पास सिर्फ दो अंक हैं, क्योंकि दो अंक स्लो ओवर रेट के कारण काट लिए गए हैं।

WI vs PAK : दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की शानदार जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही

WTC के ये हैं नए नियम 

बात दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेले जा रहे मैचों में इस बार मैच जीतने पर अंक निर्धारित किए गए हैं। पिछली बार सीरीज के हिसाब से अंक प्रणाली तैयार की गई थी, जो बाद में कोरोना महामारी की वजह से जीत प्रतिशत में बदलनी पड़ी। इस बार के WTC चक्र में मुकाबला जीतने के लिए 12 अंक, टाई होने पर 6-6 अंक, ड्रा होने पर 4-4 अंक मिलने वाले हैं। मैच हारने वाली टीम को एक भी अंक नहीं मिलेगा और यदि स्लो ओवर रेट पाया गया तो 2 अंक काट लिए जाएंगे।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here