Women’s World Cup 2022: बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया तीसरे पायदान पर, बांग्लादेश को दी करारी हार

0
308
Team India on the third position with a big win, gave a crushing defeat to Bangladesh latest sports news in hindi

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में चल रहे Women’s World Cup 2022 के 22वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों के बडे अन्तर से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम मात्र 119 रन पर ही सिमट गई।

Men’s FIH Pro League 2021-22: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अर्जेटीना को 4-3 से हराया

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय की टीम शुरुआत अच्छी चल रही थी। ओपनर शेफाली वर्मा (42) और स्मृति मांधना (30) ने टीम को एक मजबूत शुरुआत देनी चाही। लेकिन, फिर अचानक से 74 रन पर ही एक के बाद एक करके 3 विकेट गिर गए जिसके कारण भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई। कप्तान मिथाली राज पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गई थी। फिर उसके बाद यास्तिका भाटिया 50 ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्भाला। बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने 10 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Women’s World Cup 2022: 13 साल के बाद पाकिस्तान ने चखा जीत का स्वाद

टॉस हारकर 230 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही थी। टीम ने अपने पहले 5 विकेट मात्र 35 रन पर ही गवां दिये थे। भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 119 रनों पर ही सिमट कर रह गई। भारत की ओर से स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हंुए 10 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वही, झूलन और पूजा ने भी 2-2 विकेट लिए।

Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, भारतीय टीम को 6 विकेट हराया

विश्व कप में बांग्लादेश को लगातार 5वीं बार हरातें हुए भारतीय टीम ने इस टुर्नामेंट में अपने सेमीफइनल खेलने की उम्मीद को बरकरार रखा हुआ है। अब इसके बाद भारतीय टीम अगर 27 मार्च को दक्षीण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करती है। तो, फिर भारतीय टीम का सेमीफाइनल खेलना लगभग पक्का हो जाएगा। इस समय टीम इंडिया Women’s World Cup 2022 की पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here