ब्रिस्बेन। WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के 3 मैच हो चुके हैं। सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है, ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हो गया है। यही कारण है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने के टीम इंडिया के समीकरण भी फंसे हुए हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे के बाद वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 और भारत नंबर-3 पर कायम है। जबकि साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। ऐसे में अब अगर टीम इंडिया को WTC Final फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के बाकी दोनों मैच जीतने ही होंगे।
THE WTC FINAL PATH. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/Pov7sB7Kv8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
इस मामले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी राहत है। ऑस्ट्रेलिया को अभी 4 मैच खेलने हैं और इनमें से 3 मैच जीत ले तो टॉप-2 में फिनिश कर जाएगा। वहीं, साउथ अफ्रीका को फाइनल के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बचे 2 टेस्ट में से सिर्फ एक ही जीत की जरूरत है।
Ashwin के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी, रोहित को पहले ही बता दिया था
भारत तीसरे नंबर पर, 2 जीत की जरूरत
ब्रिस्बेन में ड्रॉ खेलने के बाद भी भारत के WTC Final में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। फिलहाल भारत के 17 मैचों में 9 जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ से 114 पॉइंट्स हैं। टीम पर 2 पॉइंट्स की पेनल्टी लगी थी, इसलिए फिलहाल 55.88 फीसदी पॉइंट्स के साथ टीम नंबर-3 पर है। मौजूदा सत्र में अब भारत के सिर्फ 2 टेस्ट मैच बाकी हैं और दोनों ऑस्ट्रेलिया से मौजूदा सीरीज में ही खेले जाने हैं। टीम एक भी मैच हारी तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
IND vs WI : वेस्टइंडीज विमेंस ने भारत को 9 विकेट से दी शिकस्त, टी20 सीरीज 1-1 से बराबर
कैसे WTC Final में पहुंच सकती है टीम इंडिया
– ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 3-1 से जीते भारत, 60.53 फीसदी पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी।
– सीरीज 2-1 से भारत जीते, 57.02 फीसदी पॉइंट्स होंगे, वहीं, ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में 1-0 से जीते या साउथ अफ्रीका टीम पाकिस्तान से 0-1 से हार जाए।
– भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज सीरीज 2-2 से ड्रॉ, 55.26 फीसदी पॉइंट्स, ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 0-1 से हारे या साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से 0-2 से हार जाए।
– भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से ड्रॉ, 53.51 फीसदी पॉइंट्स, साउथ अफ्रीका 0-2 से हारे या ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 0-1 से हारे या 0-0 से ड्रॉ खेले। अगर श्रीलंका 2-0 से जीत गया तो भारत बाहर हो जाएगा।
Anika Dubey : स्क्वैश की नई सनसनी, निशाने पर एशियन टीम चैंपियनशिप
ऑस्ट्रेलिया को 3 जीत की दरकार
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब तक एक ही मैच जीत सका है। लेकिन उसके पास WTC Final में पहुंचने के ज्यादा मौके बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 15 मैच में 9 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ से 106 पॉइंट्स हैं। टीम पर 10 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगी, इसलिए उनके 58.89 फीसदी पॉइंट्स हैं। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 2 टेस्ट खेलने हैं। उन्हें अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए 60 फीसदी से ज्यादा पॉइंट्स चाहिए।
बाकी बचे 4 टेस्ट में ऐसे हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स…
4 जीत- 67.54 फीसदी पॉइंट्स
3 जीत, 1 ड्रॉ- 64.04 फीसदी पॉइंट्स
3 जीत, 1 हार- 62.28 फीसदी पॉइंट्स
2 जीत, 2 ड्रॉ- 60.53 फीसदी पॉइंट्स, भारत से आगे
2 जीत, 1 ड्रॉ, 1 हार- 58.77 फीसदी पॉइंट्स, भारत से आगे
2 जीत, 2 हार- 57.02 फीसदी पॉइंट्स
1 जीत, 3 ड्रॉ- 57.02 फीसदी पॉइंट्स
1 जीत, 2 ड्रॉ, 1 हार, 55.26ः पॉइंट्स
बाकी सभी कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर हो जाएगा।
IND vs AUS 3rd Test : कमेंटेटर ने बुमराह पर की नस्लीय टिप्पणी, फिर माफी मांगी
WTC Final के लिए साउथ अफ्रीका को चाहिए सिर्फ एक जीत
फाइनल की रेस साउथ अफ्रीका के लिए सबसे आसान है। साउथ अफ्रीका 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 76 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है। उनके 63.33 फीसदी पॉइंट्स हैं। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 2 में से एक ही टेस्ट जीतना है, इससे टीम के 61.11 फीसदी पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके साथ ही टीम WTC Final के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। दोनों मैच जीतने पर टीम के सबसे ज्यादा 69.44 फीसदी पॉइंट्स हो जाएंगे।
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर ड्रामा, कोच गिलेस्पी ने अचानक दिया इस्तीफा
श्रीलंका दूसरी टीमों के सहारे
श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका में दोनों टेस्ट हारकर अपनी मुश्किलें बढ़ा लीं। अब टीम के 11 टेस्ट में 5 जीत और 6 हार से 60 ही पॉइंट्स हैं। 45.45 फीसदी पॉइंट्स के साथ टीम पांचवें नंबर पर है, उनके 2 मैच ऑस्ट्रेलिया से बाकी है। 2-0 से जीतकर टीम 53.85 फीसदी पॉइंट्स हासिल करेगी और WTC Final में पहुंच सकती है। हालांकि, उसके लिए साउथ अफ्रीका और भारत को अपने ज्यादातर मैच हारने होंगे। अगर श्रीलंका ने एक भी ड्रॉ खेला तो टीम बाहर हो जाएगी।