मुंबई। Team India में सलेक्शन को लेकर मोहम्मद शमी और टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर शमी ने अगरकर पर तंज कसा था। अब अगरकर ने शमी के उस बयान पर पलटवार किया है।
दरअसल, Team India ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलने गई है। शमी को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में जगह दी जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस पर शमी ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलेंगे। अपनी फिटनेस के बारे में सेलेक्शन कमिटी को जानकारी देना उनका काम नहीं है। शमी ने पहले मैच में लंबे स्पेल गेंदबाजी करके अपनी फिटनेस साबित भी कर दिखाई है। मगर इसी बीच अजीत अगरकर ने शमी के कमेन्ट पर बयान दिया है।
PAK W Vs NZ W : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान की न्यूजीलैंड से भिड़ंत, क्या टूटेगा रिकॉर्ड!
अजीत अगरकर ने किया रिप्लाई
एक कार्यक्रम में अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी के कमेन्ट का रिप्लाई दिया। उन्होंने कहा, ’मोहम्मद शमी Team India के लिए बेहतरीन परफॉर्मर रहे हैं। अगर उन्होंने कुछ कहा है, तो शायद मुझे उनसे बात करने या फिर उन्हें मुझसे बात करने की जरूरत है। इंग्लैंड टूर से पहले भी हमने कहा था, वो फिट होते तो जरूर स्क्वाड में चुने जाते। दुर्भाग्यवश वो पूरी तरह फिट नहीं थे। अब हमारा डोमेस्टिक सीजन शुरू हो चुका है, आने वाला समय ही बताएगा कि क्या होता है।’
Rohit Sharma ने इन तीन लोगों को दिया T20 World Cup जीत का श्रेय
IND vs AUS ODI सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, एक और खिलाड़ी चोटिल
शमी ने क्या कहा था?
हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि उनके पास शमी को लेकर कोई अपडेट नहीं है। इस संबंध में जब शमी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ’मेरा काम सिर्फ एनसीए में जाना, अभ्यास करना और मैच खेलना है। सेलेक्शन मेरे हाथों में नहीं है। अगर फिटनेस की कोई समस्या होती तो मैं यहां (रणजी ट्रॉफी में) नहीं होता। मैं अगर 4 दिन तक चलने वाला मैच खेल सकता हूं, तो 50-ओवर फॉर्मेट में भी खेल सकता हूं।’
IND vs AUS: पर्थ की पिच तय करेगी भारत की प्लेइंग XI, यशस्वी-जुरेल बाहर; इस खिलाड़ी का डेब्यू तय
रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। उत्तराखंड के खिलाफ पहले राउंड के रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने 14.5 ओवरों में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर भी किए। बंगाल बनाम उत्तराखंड मैच में तीसरे दिन स्टंप्स तक उन्होंने 15 ओवर गेंदबाजी करके सिर्फ 21 रन दिए हैं।











































































