श्रीलंका दौरे के लिए Team India रवाना, ये रहेगा शेड्यूल

0
986

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा अवसर आया है, जब दो भारतीय टीम लगभग एक साथ सक्रिय हैं। एक तरफ इंग्लैंड में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम है, जबकि दूसरी तरफ श्रीलंका में शिखर धवन की कप्तानी वाली Team India है। विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है, जबकि धवन की कप्तानी वाली टीम जुलाई में 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका से टक्कर लेगी।

Inter State Athletics Championship में हरमिलन बैंस ने जीता सोना

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये आखिरी सीमित ओवरों की सीरीज

शिखर धवन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली Team India सोमवार यानी आज दोपहर मेें श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। सीमित ओवरों की ये सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ये आखिरी सीमित ओवरों की सीरीज है। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की इस सीरीज के बाद इस सीरीज से जुड़े खिलाड़ियों को IPL खेलना है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली जो टीम इंग्लैंड गई है, उन्हें टेस्ट सीरीज के बाद UAE में होने वाले IPL से जुड़ना है।

Euro Cup 2020 : क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चेक गणराज्य, नीदरलैंड को 2-0 से दी शिकस्त

Team India का पहला वनडे 13 जुलाई को 

गौरतलब है कि श्रीलंका दौरे पर Team India अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई को होगा, जबकि सीरीज का दूसरा मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का अंतिम मैच 18 जुलाई को खेला जाना है। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। सीमित ओवरों की इस सीरीज का दूसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि सीरीज और दौरे का आखिरी मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले कोलंबे में खेले जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार वनडे मैच दोपहर ढाई बजे से, जबकि टी20 मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

 WI vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज का हिसाब किया बराबर

तीन दिन क्वारैंटाइन पर रहने के बाद टीम कर सकेगी प्रैक्टिस
श्रीलंकर दौरे पर भारतीय टीम को तीन दिन सख्त क्वारैंटाइन पर रहना होगा। उसके बाद टीम एक जुलाई से ट्रेनिंग शुरू कर सकेगी। वहीं 5 जुलाइ को क्वारैंटाइन खत्म हो जाएगा। सीरीज की शुरुआत वनडे मैच से 13 जुलाई से होगा। वहीं पहले वनडे मैच से पहले टीम इंट्रा स्कॉयड प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

ये है श्रीलंका दौरे वाली Team India

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here