नई दिल्ली। Team India: IPL के लंबे दौर के बाद भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को आगामी श्रृंखलाओं में आराम दिया जा सकता है। बीसीसीआई स्तर पर इस संबंध में विचार विमर्श चल रहा है। दरअसल आईपीएल के लंबे दौर के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया एक टेस्ट,, 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी। लेकिन इस सीरीज पर कई अहम खिलाड़ी टीम से बाहर रह सकते हैं।
La Liga: रायो वालेकानो ने बार्सिलोना को हराया, रियल मैड्रिड की लॉटरी लगी
इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं आराम
आयरलैंड दौरे से Team India के जिन खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की बात सामने आ रही है उनमें कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी सभी मुकाबलों में ये सारे खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे। दरअसल, बीसीसीआई खिलाड़ियों पर भारी वर्कलोड को कम करने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट थ्योरी पर काम कर रहा है। बोर्ड का मानना है कि आईपीएल के लंबे शिड्यूल के कारण खिलाड़ियों पर थकान हावी होना सामान्य सी बात है। ऐसे में अगर खिलाड़ियों को आराम नहीं दिया गया तो उनके प्रदर्शन पर भी असर आना तय है। यही कारण है कि अधिकांश खिलाड़ियों को आगामी सीरीज से आराम देने की तैयारी है।
राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक Tintu Luka का आज 33वां जन्मदिन, भारत के लिए जीते हैं रिकॉर्ड 13 मेडल
राहुल द्रविड की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
यह भी सामने आ रहा है कि खिलाड़ियों को कितनी अवधि तक आराम दिया जाए, इसका फैसला Team India के हेड कोच राहुल द्रविड से बात करने के बाद ही लिया जाएगा।
दरअसल टीम काफी समय से साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है और उसके लिए खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट होना अनिवार्य है। बायो-बबल में होने वाली थकान को देखते हुए आराम का फैसला लिया गया है। टीम इंडिया लंबे अरसे से ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है और द्रविड इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।
Shikhar Dhawan ने IPL में बनाया ये शानदार रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
हार्दिक पर फैसला बाकी
यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या के भविष्य पर क्या निर्णय होता है। हार्दिक पंड्या की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी IPL 15 से हुई है। वह IPL में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। 6 मुकाबलों में उनके बल्ले से 74 की औसत से 295 रन निकले हैं।
साथ ही वह 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी कर रहे हैं। यह निर्णय जल्दी लिए जाने की उम्मीद है कि IPL के लंबे सत्र के बाद हार्दिक घरेलू साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए Team India में चुने जाएंगे या सीधे आयरलैंड में T20I सीरीज के दौरान मैदान में उतरेंगे।