नई दिल्ली। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शुरू होेने वाली Team India और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला बेहद रोचक होने वाली है। क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। विशेष रूप से क्रिकेट प्रेमियों को नजर इस बात पर है कि Team India 21 वीं सदी में टेस्ट मैच जीतने में सेंचुरी लगाने से मात्र 2 कदम ही दूर है। जैसे ही भारत इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीतेगा, वैसे ही भारत 21वीं सदी में टेस्ट मैच जीतने में शतक लगाने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
20 मार्च से शुरू होगा Bangladesh का New Zealand दौरा
Team India ने अब तक जीते 98 मैच
21वीं सदी में Team India द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भारत ने वर्ष 2000 से अभी तक कुल 216 मैच खेले है। इनमें से भारत ने 98 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। भारत का जीत प्रतिशत 45.37 रहा है। वहीं भारत 59 मैचों में हारा और इतने मैच डॉ् हुए हैं।
Virat Kohli ने फिल्मी सितारों को फिर पछाड़ा
ऑस्टे्लिया के खिलाफ ज्यादा खेले और ज्यादा ही जीते
21वीं सदी में Team India से सबसे अधिक टेस्ट मैच यानी 46 टेस्ट मैच ऑस्टे्लिया के खिलाफ खेले है। इनमें से 19 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं 16 मैचो में हार का सामना करना पड़ा और 11 मैच डॉ् रहे। भारत दूसरे नम्बर पर टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 मैच खेले हैं। जिनमें से 15 में विजयश्री प्राप्त की और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्टे्लिया की टीम ने सन 2000 के बाद से अब तक 232 टेस्ट मैचों में 138 मैच जीते हैं। वहीं इंग्लैंड ने 266 टेस्ट मैचों में 120 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 204 टेस्ट मैचों में से 100 जीते हैं।
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Joe Root के लिए खास
एक नजर इधर भी
Team India ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 में खेला था। तब से लेकर दिसम्बर 1999 तक भारत ने कुल 330 टेस्ट मैच खेले थे। जिनमें से वह केवल 61 में ही जीत पाया जबकि 109 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 159 मैच ड्रॉ हो गए थे।