कोलकाता। Team India : यंग Team India इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारत का प्रदर्शन टी20 में जबर्दस्त है। वहीं इंग्लैंड की टीम भी नए सफ़ेद गेंद कोच ब्रैंडन मक्कलम की अगुवाई में नए सिरे से खड़ी हो रही है। इस सीरीज में कई नए रिकॉर्ड दोनों टीमों की तरफ से देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया टी20 में जीत के रथ पर सवार है। पिछले 11 टी20 में से भारत ने 7 बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस सीरीज़ में हम कई बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड को टूटते हुए देख सकते हैं और हो सकता है कि इस सीरीज़ में कम से कम 11 रन प्रति ओवर की दर से रन बने।
IND vs ENG : पहला टी20 आज, कोलकाता में बरसेंगे रन, संजू-रिंकू पर रहेंगी फैंस की नजरें
टी20 में रनों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ साल पहले तक जहां टी20 मुकाबले में 180 रनों का स्कोर अच्छा माना जाता था। वहीं अब ये आंकड़ा 195 से ज्यादा का हो गया है। लगभग सभी देशों ने अपनी टी20 टीमें अलग बना दी हैं। ये यंग ब्रिगेड ही टी20 की गति को बढ़ा रही है। Team India भी कुछ उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज बिना खौफ दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर रहे हैं।
Jos Buttler बीसीसीआई की गाइड लाइन से सहमत नहीं, कहा- परिवार का साथ जरूरी
सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड
T20 World Cup के बाद से Team India ने टी20 में औसतन हर 4.27 गेंदों में बाउंड्री लगाई है। इससे अधिक महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्होंने हर 2.18 गेंदों में बाउंड्री लगाने की कोशिश की है। 1.5 साल पहले तक यह आंकड़ा 2.63 गेंद था। इस हिसाब से अगर 20 ओवर की एक पूरी पारी की बात की जाए तो कम से कम 10 बाउंड्री का अंतर आता है। वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो उनके लिए पिछले 18 महीने में प्रति बाउंड्री कोशिश का आंकड़ा 2.51 था, जो कि पिछले विश्व कप के बाद 2.32 गेंद हो गया है।
IND vs ENG 1st T20 : इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, टीम इंडिया का इंतजार
दोनों टीमों में आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार
जहां इंग्लैंड के पास कप्तान जॉस बटलर, फ़िल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जेकब बेथल और हैरी ब्रूक जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, वहीं Team India में भी संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे विकल्प हैं। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज़ों की अनुपस्थिति इन बल्लेबाज़ों के लिए सोने पर सुहागे जैसी बात होगी।