IPL 2022 से टीम इंडिया को मिली फास्ट बॉलर्स की नई खेप, उमरान सबसे आगे

0
249
Team India got a new batch of fast bowlers from IPL 2022, Umran malik at the forefront sports breaking news today
Advertisement

जयपुर। IPL 2022: आईपीएल के हर सीजन की तरह IPL 2022 ने भी टीम इंडिया के लिए युवा खिलाड़ियों की एक नई खेप तैयार की है। अंतर इस बात का है कि बल्लेबाजों की जगह इस बार सुर्खियां बटोरी हैं, युवा तेज गेंदबाजों ने। लंबे समय से टीम इंडिया के रणनीतिकार इस बात पर मंथन कर रहे थे कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसी वर्तमान पेस बैटरी के बाद भारत की तेज गेंदबाजी का भविष्य क्या होगा। लेकिन इस सवाल का जवाब आईपीएल 2022 से मिलता दिखाई दिया है। आईए जानते हैं उन पेसर्स के बारे में जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से इस बार बैटर्स के दिलों में अपनी दहशत कायम की।

Gujarat Titans बनी IPL 2022 की चैंपियन, राजस्थान का सपना टूटा

1. उमरान मलिक– सनराइजर्स हैदराबाद के इस युवा तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से भारत में तेज गेंदबाजी की परिभाषा ही बदलती दिखाई दी। उमरान ने इस सीजन में 157 किमी/घंटे की स्पीड से दर्जनों गेंद फेंकी। उनकी इस तेजी से बड़े-बड़े बैटर भी घबराते दिखाई दिए। अपने इस प्रदर्शन से उमरान ने 1970-80 के दशक में कैरेबियाई तेज गेंदबाजों के दबदबे की याद दिलाईं। IPL 2022 में जिस खिलाड़ी ने उमरान को स्लेज किया, उसे उमरान ने अपनी स्पीड से जवाब दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा बनाए गए उमरान को इंडियन जर्सी में देखना रोचक होगा।

IPL Final: दूसरी खिताबी जीत से एक कदम दूर Rajasthan Royals, गुजरात से महामुकाबला आज

2. मोहसिन खान– 3 सीजन तक अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस से डेब्यू मैच खेलने का इंतजार करने वाले मोहसिन ने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। लखनऊ ने भी मुकाबले में साधारण प्रदर्शन के बाद मोहसिन को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन जब टीम ने उन पर फिर भरोसा जताया तो मोहसिन ने धमाका कर दिया। उन्होंने 9 मुकाबलों में 14 विकेट चटकाए, इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। टी20 मैचों में 5.97 की औसम से रन देने वाले मोहसिन को आने वाले दिनों में टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है।

मोहसिन का लेफ्ट-आर्म एंगल और बल्लेबाज को चौंकाने की क्षमता रखने वाला उनका बाउंसर, मोहसिन की सबसे बड़ी ताकत है। उनके हेवी बॉल पर बाउंड्री मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होता है। अगर उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी, तो वह जल्दी ही हमें भारतीय टीम में नजर आएंगे।

Asia Cup Hockey: भारत ने जापान को 2-1 से ठोका, टॉप-4 में पहली जीत

3. मुकेश चौधरी– दीपक चाहर की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किए गए मुकेश चौधरी ने अपने चयन को सही साबित किया है। उन्होंने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से टीम को कई मुकाबले जिताए। इस सीजन (IPL 2022) 13 मैच खेलकर 16 विकेट चटकाने वाले मुकेश को आने वाले वक्त में लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाना मुकेश का बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा। 2021-22 की विजय हजारे ट्रॉफी में मुकेश महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वह पावरप्ले के दौरान गेंद को सीम और स्विंग करा सकते हैं। उम्मीद है कि अगले आईपीएल सीजन में दीपक चाहर और मुकेश चौधरी साथ मिलकर चेन्नई की फास्ट बॉलिंग को लीड करेंगे। यह घातक तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन विरोधी टीमों पर भारी पड़ सकता है।

French Open: नडाल और जोकोविच विजय रथ पर सवार, चौथे दौर में किया प्रवेश

4. यश दयाल– अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिए यश दयाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। IPL 2022 में 9 मुकाबले खेल कर 11 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने गुजरात को सही समय पर विकेट निकाल कर दिए। लगातार 147 किमी/घंटे के आसपास की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले यश टीम इंडिया की भविष्य की पेस बैटरी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं।

यश 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में टॉप-10 विकेट टेकर्स गेंदबाजों में शामिल थे। उनके पास बॉल को दोनों तरफ स्विंग करवाने की क्षमता है। यश अपना टारगेट 150 की रफ्तार तक पहुंचने का बताते हैं। अगर दयाल अपनी रफ्तार को लाइन-लेंथ के साथ साध पाते हैं, तो बायें हाथ का ये तेज गेंदबाज दिग्गज बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

IPL 2022: Rajasthan Royals 14 साल बाद फाइनल में, बटलर ने ठोका चौथा शतक

5. कुलदीप सेन– राजस्थान रॉयल्स 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची। इसमें कुलदीप सेन की तेज गेंदबाजी का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। IPL 2022 में 7 मुकाबले खेलकर आठ विकेट चटकाने वाले कुलदीप का बेस्ट प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट लेना रहा। लगातार 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम कुलदीप टीम इंडिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की तलाश खत्म कर सकते हैं। 2012 से लगातार भारत क्वालिटी लेफ्ट आर्म पेसर्स की लगातार खोज में है। वह खोज कुलदीप सेन पर आकर खत्म हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here