Team India को एक महीने का ब्रेक, लेकिन फैंस ना हो निराश; जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच

0
365
Team India gets one month long break but cricket will continue, ashes, tnpl, world cup Qualifiers
Advertisement

मुंबई। Team India: एक बार फिर भारतीय टीम दुनिया में चैंपियन बनने के करीब आकर चूक गई। पिछले 10 सालों से चला आ रहा सिलसिला ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जारी रहा। ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को निराशा हाथ लगी। खिलाडिय़ों को इससे उबरने में शायद वक्त लगे लेकिन फिर भी उन्हें अगली सीरीज की तैयारी करनी होगी। इस बार हालांकि उनके पास इससे उबरने के लिए वक्त है क्योंकि दो साल में पहली बार भारतीय खिलाडिय़ों को लंबा ब्रेक मिला है। लेकिन, फैस को निराश होने की जरूरूत नहीं है। इस एक महीने में भी क्रिकेट का रोमांच बरकरार रहेगा।

IND vs WI: टी20 से बाहर रोहित शर्मा को टेस्ट में भी लगेगा झटका, युवा धुरंधर संभालेगा ओपनिंग की कमान!

अरसे बाद मिला है टीम को लंबा ब्रेक

ओवल में रविवार 11 जून को मिली हार के बाद Team India को अगले कुछ दिनों तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी। आम तौर पर साल भर व्यस्त रहने वाली टीम इंडिया की अगली सीरीज 12 जुलाई से है। यानी पूरे एक महीने तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट या फ्रेंचाइजी क्रिकेट भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, जो अपने आप में बेहद दुर्लभ है। भारतीय खिलाडिय़ों के लिए ये ब्रेक एक अच्छा बदलाव है। पिछली बार टीम इंडिया को ऐसा ब्रेक दो साल पहले मिला था। जाहिर तौर पर ये कहा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी हर फॉर्मेट में या हर सीरीज में नहीं खेलते लेकिन ये भी सच है कि एक टीम के रूप में भारतीय क्रिकेट लगातार चलता रहता है।

WTC Final: हार के बाद भारत को दो बड़े झटके, स्लो ओवर रेट के चलते टीम को 100% और शुभमन पर 15% जुर्माना

एक महीने तक तो एशेज का रोमांच

Team India के खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के लिए तो ये अच्छी खबर है, लेकिन जाहिर तौर पर फैंस को तो क्रिकेट देखने की बेकरारी होगी। ऐसे में सवाल ये है कि वो क्या देखें? टीम इंडिया भले ही नहीं खेल रही हो लेकिन क्रिकेट जारी रहेगा। 16 जून से दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट राइवलरी शुरू हो रही है- एशेज। बर्मिंघम में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज अगले एक महीने तक चलती रहेगी।

WTC Final Live: लगातार दूसरा फाइनल हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से दी करारी शिकस्त

टीएनपीएल और क्वालिफायर का लुत्फ उठाएंगे फैंस

वहीं भारत में टीएनपीएल यानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग का सातवां सीजन भी शुरू हो चुका है। इसमें रविचंद्रन अश्विन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, शाहरुख खान जैसे Team India और आईपीएल के हिट खिलाड़ी खेल रहे हैं। साथ ही पहली बार महिलाओं की एमर्जिंग एशिया कप ट्रॉफी (ए टीम) भी शुरू हो चुकी है, जिसमें 13 जून को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी। भारत का सामना इसमें पाकिस्तान से भी होगा। साथ ही 18 जून से जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर शुरू हो रहे हैं, जिसमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यहां से दो टीमों को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here