विदेश में एक स्टेडियम पर सर्वाधिक वनडे जीतने का रिकॉर्ड Team India के नाम
हरारे। Team India : भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त हांसिल कर ली है। इसी के साथ Team India ने विदेशी सरजमीं पर लगातार चौथी सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टीम इंडिया उनके घर में हराकर जिम्बाब्वे आई थी। हरारे में जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में हराने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के एक और रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
World U20 Wrestling Championships: अंतिम ने दिलाया गोल्ड, सोनम मलिक को सिल्वर
दरसअल, किसी विदेशी मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड अब भारत के नाम हो गया है। Team India ने जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम पर लगातार 11 वनडे जीत लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के संयुक्त नाम था। भारत ने जिम्बाब्वे में 2013 के बाद से कोई वनडे नहीं हारा है।
IND vs ZIM 2nd ODI: Team India ने जीती सीरीज, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने ईस्ट लंदन के मैदान पर लगातार 10 वनडे जीते हैं। इसी तरह पाकिस्तान ने यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार 10 वनडे जीते। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान ने 1989 से 1990 के बीच बनाया था। हालांकि उस दौरान ये आरोप भी बड़े पैमाने पर लगते रहे कि पाकिस्तान को जिताने के लिए अंपायरों से मिलीभगत की जा रही है। वहीं वेस्टइंडीज ने 192 से 2001 तक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन स्टेडियम में लगातार 10 वनडे जीते थे। ऐसे में अब Team India हरारे में लगातार 11 जीत के साथ इन तीनों ही टीमों से आगे निकल गई है।
Asia Cup: पाकिस्तान को झटका, शाहीन अफरीदी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर
Team India ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में Team India ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में पूरे 10 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।