Team India में सब कुछ ठीक नहीं, BCCI की पाबंदियों से नाखुश खिलाड़ी

0
114
Team India
Advertisement

मुंबई। Team India : बीसीसीआई ने Champions Trophy 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया। टीम की घोषणा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की। हालांकि इस दौरान एक ऐसा वाकिया भी हो गया, जिससे अनजाने में ही पता चल गया कि Team India में सब कुछ ठीक नहीं है। हाल ही में सामने आया था कि बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ को लेकर सख्त पाबंदियां लगाई हैं। इन पाबंदियों को लेकर भी खिलाड़ियों में असंतोष की स्थिति है।

IND vs ENG वनडे सीरीज से बुमराह को आराम, हर्षित को मौका, राहुल भी शामिल

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने तय समय से करीब 3 घंटे देरी से हुई। पत्रकार काफी देर से अगरकर और रोहित का प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने का इंतजार कर रहे थे। रोहित जब मीडिया को संबोधित करने के लिए कुर्सी पर बैठे तो वह अगरकर के साथ कुछ बात कर रहे थे। रोहित को नहीं पता था कि माइक की आवाज ऑन है। रोहित इस दौरान अगरकर से BCCI के उस फैसले के बारे में बात करते दिखे जिसमें बोर्ड ने विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार की भागीदारी सीमित कर दी थी।

Champions Trophy 2025 : 4 ऑलराउंडर्स को मौका, संजू सैमसन और करुण नायर चूके, ईशान भी बाहर

रोहित बोले, सचिव से बात करनी पड़ेगी

रोहित अगरकर से बोलते सुनाई दिए, ’मुझे वापस सचिव के साथ बैठना पड़ेगा। ये सब चीज फैमिली का, अब सब मेरे को पूछ रहे हैं।’ दिलचस्प बात है कि रोहित इतना कहकर रुक गए और पत्रकारों से बात करने लगे। इस पर कोई प्रतिक्रिया आती उससे पहले ही अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कर दी और चैंपियंस ट्रॉफी तथा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया। जब रोहित से Team India पर बोर्ड के नए दिशा-निर्देशों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया? क्या यह बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से आया है? इसे आधिकारिक तौर पर आने दें।

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, शुभमन उपकप्तान, बुमराह भी खेलेंगे

Team India : ड्रेसिंग रूम में नहीं चल रहा सब सही?

रोहित की बातों से यह स्पष्ट हो गया है कि Team India के ड्रेसिंग रूम में सब सही नहीं चल रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई ने कड़े फैसले लिए थे जिसमें 45 दिन से अधिक के विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों को परिवार को दो सप्ताह तक ही अपने साथ रखने की अनुमति दी गई थी। आमतौर पर खिलाड़ी पत्नी या परिवार के अन्य सदस्यों को दौरों पर साथ रखते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने इस पर सख्त रवैया अपनाया था।