न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए Team India का ऐलान, पृथ्वी शॉ की वापसी, सूर्या भी टेस्ट टीम में

0
461
Team India announced for New Zealand & Australia series, Prithvi Shaw Comeback, Surya in Test team

मुंबई। Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली (IND vs NZ) सीरीज एवं ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो (IND vs AUS) टेस्ट के लिए Team India का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात खिलाड़ियों के नाम जारी किए। इसके अनुसार टी20 सीरीज के लिए टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल होंगे।

दरअसल, टीम इंडिया को इस महीने के अंत में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को कंगारुओं से 3 वनडे भी खेलने हैं। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों को छोड़कर बाकी सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने किया टी20 टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को आराम दिया गया है। दोनों ही पारिवारिक कारणों से Team India के लिए उपलब्ध नहीं थे। वनडे टीम में राहुल की जगह ईशान किशन और केएस भरत को मौका दिया गया है। जबकि टी-20 में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है।

IND vs NZ सीरीज का पूरा शेड्यूल

18 जनवरी: पहला वनडे, हैदराबाद

21 जनवरी: दूसरा वनडे, रायपुर

24 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर

27 जनवरी: पहला टी20, रांची

29 जनवरी: दूसरा टी20, लखनऊ

1 फरवरी: तीसरा टी20, अहमदाबाद

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India

वनडे : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

टी-20 : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्‌डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

Rahul Dravid की तबीयत हुई खराब, टीम का साथ छोड़कर लौटे घर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India

2 टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here