T20 world cup : अंपायर माइकल गॉ को मिली ये सजा, जानिए वजह

0
488
Advertisement

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) में बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) के उल्लंघन की वजह से इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ पर छह दिनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। वह क्वारैंटीन हैं। गॉ अपने होटल से टूर्नामेंट के बायो-बबल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताए चले गए थे।

T20 world cup 2021 : Eoin Morgan ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पछाड़ा  

गॉ बायो-बबल के उल्लंघन के दोषी पाए गए 

एक रिपोर्ट के अनुसार डरहम के पूर्व बल्लेबाज और इंटरनेशनल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक गॉ को आईसीसी की जैव सुरक्षा समिति ने यूएई में कोरोना बायो-बबल के उल्लंघन का दोषी पाया। रिपोर्ट के अनुसार ‘जैव सुरक्षा सलाहकार समिति ने अंपायर माइकल गॉ को कोरोना जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण छह दिन क्वारैंटीन में रहने को कहा है।’

National Championship : रेलवे बोर्ड ने जीता महिला हॉकी खिताब

जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे

गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच की अंपायरिंग करनी थी, लेकिन उनकी जगह दक्षिण के मराइस एरास्मस ने ली। अब वह होटल के कमरे में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच हो रही है। छह दिन का पृथकवास पूरा होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे।

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ना चाहते हैं धोनी, ये है कारण

T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल की दौड़ रोचक, इंग्लैंड के बाद ये 5 टीमें रेस में

T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनलिस्ट की दौड़ अब अपने चरम पर पहुंच गई है। देर रात शारजाह के मैदान पर श्रीलंका को शिकस्त देकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं अब बाकी 3 स्थानों के लिए 5 टीमों में होड़ चल रही है। ग्रुप 2 से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। टीम 3 मुकाबले जीत चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here