नई दिल्ली। T20 World Cup: 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में क्षमता के 70 प्रतिशत तक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। टूर्नामेंट की मेजबान BCCI ने आईसीसी से विचार विमर्श कर इस संबंध में यूएई सरकार को प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसी बीच आईसीसी T20 World Cup के टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा।
Indian Wells Tennis Tournament: वर्ल्ड नंबर 2 सबालेंका कोरोना संक्रमित, नहीं खेलेंगी
आईसीसी के एक्टिंग सीईओ जैफ अलार्डिस इस संबंध में औपचारिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम ओमान और यूएई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फैंस का स्वागत करते हुए खुश हैं। फैंस को T20 World Cup देखने का मौका मिलेगा। हमारे मेजबान बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और ओमान क्रिकेट के साथ-साथ इन क्षेत्रों की स्थानीय सरकारों का धन्यवाद कि उन्होंने फैंस के सुरक्षित वातावरण में क्रिकेट देखने के इंतजाम को सुनिश्चित किया।
Women’s Team Chess Championship में लहराया तिरंगा, पहली बार जीता सिल्वर मैडल
अलार्डिस ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में पूरी कोशिश इस बात की रहेगी कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 16 देशों के उत्साही फैंस इस खेल का मजा उठा सकें। हम आईसीसी T20 World Cup को सबके लिए सुरक्षित बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। पिछले टी20 विश्व कप को पांच साल हो चुके हैं और हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के ओमान और यूएई में आने और टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का इंतजार नहीं कर सकते।
IPL 2021: हैदराबाद को हराकर प्ले ऑफ के नजदीक पहुंची कोलकाता
हैल्थ प्रोटोकॉल का पालन करें क्रिकेटप्रेमीः जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी यूएई सरकार के इस निर्णय पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि T20 World Cup यूएई और ओमान में प्रशंसकों के सामने खेला जाएगा। फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति देने के लिए यूएई और ओमान की सरकार को मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। मेरी सबसे अपील है कि वो सुरक्षित रहें और क्रिकेट का मजा लेने के लिए सभी तरह के हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करें।
T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या ने दिया फिटनेस अपडेट
टी20 विश्व कप का पहला मैच 17 अक्टूबर को
T20 World Cup का पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मस्कट में होगा। इसी दिन बांग्लादेश और स्कॉटलैंड भी भिड़ेंगे। वहीं, सुपर-12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 23 अक्टूबर को अबु धाबी में होगा। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में खेलेगा।