T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला आज

0
368
Advertisement

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में  शनिवार को सुपर 12 चरण के ग्रुप एक के मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को पहली बड़ी चुनौती मिलेगी। हालांकि दोनो ही टीमें इस मुकाबले में दो-दो जीत के साथ पहुंचेंगी, ऐसे में इस मुश्किल माने जाने वाले ग्रुप में यह वर्चस्व कायम करने का भी मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन टीम ने गुरुवार को श्रीलंका पर प्रभावशाली जीत दर्ज की।

French Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू 

फिंच और डेविड की जोड़ी फॉर्म में लौटी 

T20 World Cup में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी लय में लौट आई है। डेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”जाहिर तौर पर वह (इंग्लैंड) ऐसी टीम है जो हर विभाग में अच्छी है। उनका बल्लेबाजी क्रम लंबा हैं और गेंदबाजी में उसके पास कई विकल्प हैं। इंग्लैंड का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है। ”

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में भिड़ंत आज, जो हारा उसकी आगे की राह होगी मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी विभाग भी मजबूत

T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी के साथ लेग स्पिनर एडम जम्पा अब तक पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे उतरे है। श्रीलंका ने इस टीम के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी लेकिन जम्पा ने बीच के ओवरों में दो विकेट निकालकर खेल के रुख को मोड़ दिया। उनके लिए इस विभाग में चिंता का एकमात्र कारण ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस का गेंदबाजी प्रदर्शन होगा।

RCA की कार्यकारिणी ने CM गहलोत को इंटरनेशनल T20 मैच के लिए किया आमंत्रित

मोईन अली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद 

ऑफ स्पिनर मोईन अली प्रभावशाली रहे हैं और उनके नाम टूर्नामेंट में चार विकेट हैं। तेज गेंदबाजी में  टाइमल मिल्स ने प्रभावित किया है और अंतिम ओवरों में शानदार रहे हैं। लेग स्पिनर आदिल राशिद से उम्मीद है कि वह शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे।

इंग्लैंड की टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिन्स (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here