नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का 22वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक ही मैच खेला है, जबकि युवा खिलाड़ियों वाली श्रीलंकाई टीम क्वालिफायर को मिलाकर कुल चार मैच खेल चुकी है और सभी जीत भी चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बीते इतिहास में काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं और आज भी कांटे की टक्कर की होने की संभावना है।
एटीके मोहन बगान का ये पद छोड़ेंगे Sourav Ganguly
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने श्रीलंकाई स्पिनर्स की चुनौती
T20 World Cup में क्वालीफ़ायर से होकर सुपर 12 में पहुंची श्रीलंकाई टीम ने अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं। टीम की स्पिन गेंदबाजी और साथ में कुछ बल्लेबाजों का फॉर्म श्रीलंका का मजबूत पक्ष है जबकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी खासकर शीर्ष क्रम चिंता का सबब बना हुआ है। दोनों टीमें जब यहां पर आमने-सामने होंगी तो अपनी कमजोरियों को दुरुस्त करते हुए जीत हासिल करना चाहेंगी।
T20 world cup में Ruben Trumpelman ने रचा इतिहास
वार्नर की फॉर्म चिंता का विषय
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।हालांकि, उस मैच में डेविड वार्नर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। साउथ अफ्रीका के मैच को छोड़ भी दिया जाए, तो उससे पहले भी वार्नर ने पिछले काफी समय से बल्ले से निराश किया है। IPL फेज-2 के दौरान खराब फॉर्म के चलते उनको टीम से ड्रॉप तक कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाफ वह जरूर बड़ी पारी खेलने लिए मैदान पर उतरेंगे।
T20 world cup 2021 के लिए वेस्टइंडीज सहित तीन टीमों ने बदले खिलाड़ी
आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया भारी
कागजों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत दिखाई दे रही है। टी-20 इंटरनेशनल में भले ही दोनों टीमों के बीच आठ मैचों में बराबरी का स्कोर रहा हो, लेकिन कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले चारों टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी दोनों के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं और दो में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चखा है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को देखते हुए AUS का पलड़ा भारी दिख रहा है।
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
श्रीलंका टीम का स्क्वॉड
दासुन शनाका (कप्तान), कुशल जनिथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डि सिल्वा, पथुम निशंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश दीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो।