T20 World Cup: पाकिस्तान को राहत, सेमीफाइनल मैच से पहले ये दोनों दिग्गज हुए फिट

0
241

नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में आज शाम को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी। पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से कभी न जीत पाने का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच से पहले पाकिस्तान कैंप को उस समय एक झटका लगा था जब पता चला कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अनुभवी शोएब मलिक फिट न होने की वजह से सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन मुकाबले के शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम को अच्छी खबर मिल गई है। टीम के दोनों स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले के लिए फिट करार दिए गए हैं और अब वे मैच में ​खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए Eoin Morgan ने बनाया ये रिकॉर्ड 

मेडिकल पैनल ने फिट करार दिया 

टीम मैनेजर मंसूर राणा ने बताया कि मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक ठीक हैं। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल के लिए फिट हैं, उन्होने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। पीसीबी के मेडिकल पैनल ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है। दोनों खिलाड़ी सुबह अच्छा महसूस कर रहे थे और मेडिकल पैनल ने दोपहर को स्थिति की समीक्षा करने के बाद उन्हें फिट घोषित किया।

IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच के लिए कौन होगा कप्तान रोहित शर्मा या अजिंक्य रहाणे 

दोनों की खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में नहीं लिया था हिस्सा 

इससे पहले, तबीयत ठीक नहीं होने वजह से दोनों ही खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले हुए ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया था। सूत्रों ने बताया था कि शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों के फ्लू की चपेट में आने के बाद रिजवान और मलिक का आज के सेमीफाइनल में हिस्सा लेना तय नहीं लग रहा था। हालांकि, उनके कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। मलिक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में महज 18 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं, रिजवान अबतक पांच मैचों में 71.33 की लाजवाब औसत से 214 रन ठोक चुके हैं। ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here