T20 World Cup: Rashid Khan ने मलिंगा-शाकिब का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास 

0
319
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाड़ी  राशिद खान (Rashid Khan) ने इस मुकाबले में व्यक्तिगत तौर पर इतिहास रच दिया। वह टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद से पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और टिम साउदी यह तीन बॉलर हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में राशिद 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं।

AIBA Men’s World Championship: संजीत और आकाश ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह 

Rashid Khan ने तोड़ा मलिंगा-शाकिब का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में Rashid Khan ने अपने 53वें मैच में मोहम्मद हफीज को आउट कर टी-20 इंटरनेशनल में सौ विकेट पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने मलिंगा और शाकिब का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लसिथ मलिंगा ने 76 और टीम साउदी ने 82 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले में राशिद खान ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए थे। हालांकि इस मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

IPL : Shreyas Iyer बनेंगे नई फ्रेंचाइजी के कप्तान !!

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट

जहां तक टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने की बात है तो यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम है। शाकिब ने 94 मैचों में 117 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 20 रन देकर पांच विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं, सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 83 टी-20 मैचों में 107 विकेट लिेए थे। जबकि, Rashid Khan 101 विकेट के साथ तीसरे और टिम साउदी 100 विकेट से साथ चौथे नंबर पर बरकरार हैं।

IPL: David Warner ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ

तीनों प्रारूपों मे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट को तीनों पारूपों पर नजर डाली जाए तो टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमन के नाम दर्ज है। उनके अलावा अफगानिस्तान के Rashid Khan एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here