नई दिल्ली। T20 World Cup को लेकर तमाम टीमों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। विश्व कप का सबसे हाईप्रोफाइनल मैच 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। दुनियाभर में इस मैच का क्रिकेटप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। भारत इसी मैच से अपने खिताबी अभियान की शुरूआत करने जा रहा है। मैच में अभी 9 दिन बाकी हैं लेकिन पाकिस्तान टीम ने अभी से भारत के खिलाफ रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
IPL Final: 2012 के आंकड़े 2021 में पलटे, जानिए ये अजब संयोग
पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप में भारत को कभी नहीं हरा सका है। यही कारण है कि मैदान पर भले ही पाक खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकें लेकिन बयानबाजी में सबसे आगे रहते हैं। अब पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने T20 World Cup के इस मैच से पहले माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। साथ ही साथ उन्होंने टीम की रणनीति के बारे में भी अहम खुलासा किया है। बाबर का कहना है कि हमारा मनोबल हाई है और हम भारत के खिलाफ पहला मैच जीतकर पॉजिटिविटी के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करना चाहते हैं।
IPL 2021 Final: आज फाइनल में भिड़ेंगी CSK-KKR, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI
T20 World Cup: बाबर और रिजवान करेंगे शुरूआत
बाबर आजम का कहना है कि T20 World Cup में वे रिजवान के साथ पारी की शुरूआत करेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि टीम को भारत के सामने मजबूत शुरूआत मिल सके। उन्होंने कहा कि टीम में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के आने से बैलेंस बन गया है। दोनों ही गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। भारत के खिलाफ ये दोनों खिलाड़ी भी अहम हथियार होने वाले हैं। बाबर ने कहा कि हमारे तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को अपने निशाने पर लेने को तैयार हैं।
जानिए, IPL 2021 के Final के पहुंची CSK और KKR टीम का IPL चैंपियन रिकॉर्ड
विश्व कप में भारत पाक से कभी नहीं हारा
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक विश्व कप में 12 मुकाबले हुए हैं। सभी 12 मैचों में टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं। वहीं, T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान का पांच बार मुकाबला हुआ है। पाकिस्तान इस बार इस सिलसिले को तोड़ने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच टी-20 में ओवरऑल आठ मैच हुए हैं। इसमें से भारत ने छह और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है।
2022 में शादी के बंधन में बंधेंगे Maxwell- Vini
T20 World Cup: क्या है ग्रुप की स्थिति
पाकिस्तान टीम अब तक किसी भी विश्व कप में भारतीय टीम को नहीं हरा सकी है। भारतीय टीम इसी का फायदा उठाना चाहेगी। T20 World Cup के ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालिफाइंग टीमें हैं। टीम इंडिया में मौजूद खिलाड़ियों को भी अब यूएई में खेलने का शानदार अनुभव हो गया है। सभी खिलाड़ी फिलहाल यूएई में ही आईपीएल खेल रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है।