T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने पूरा किया बदला, इंग्लैंड को हरा फाइनल में पहुंची

0
367
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup: दो साल पहले एक फाइनल मुकाबले में मिली अप्रत्याशित हार का बदला आखिरकार न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से चुकता कर ही दिया। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2019 में मिली उस टीस को भी खत्म कर दिया है, जो वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में उसे मिली थी।

ICC T20 Rankings : बल्लेबाजी में विराट को नुकसान, केएल राहुल ने लगाई लंबी छलांग

T20 World Cup के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। 167 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम एक समय निश्चित हार की कगार पर थी लेकिन आखिरी 4 ओवर्स में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने हार को जीत में बदलकर रख दिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने 2019 के वनडे विश्वकप के फाइनल में नजदीकी मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार का भी बदला चुका दिया। न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे ने 46 और नीशम ने 27 रनों की धुंआधार पारी खेलीं।

ICC T20 Rankings : बल्लेबाजी में विराट को नुकसान, केएल राहुल ने लगाई लंबी छलांग

17वां ओवर रहा टर्निंग पॉइंट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच में दूसरी पारी का 17वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा। इस ओवर से पहले न्यूजीलैंड को 24 गेंद पर 57 रन बनाने थे। यानी हर ओवर में 14 रन से भी ज्यादा। न्यूजीलैंड 4 विकेट गंवा चुका था और मैच इंग्लैंड की ओर झुकता नजर आ रहा था। लेकिन तभी जिमी नीशम (James Neesham) ने खेल का नक्शा पलट दिया। नीशम ने 17वां ओवर लेकर आए क्रिस जॉर्डन की खूब धुनाई की। उन्होंने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। ओवर में कुल 23 रन बने और मैच इंग्लैंड की बजाय न्यूजीलैंड के पाले में आ गया।

Badminton : दिसंबर में शुरू होगा भारत में घरेलू बैडमिंटन का सीजन

मैच खत्म होने के बाद अकेले बैठ रहे नीशम

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार T20 World Cup के फाइनल में जगह बनाई। इस ऐतिहासिक पल को टीम ने नीशम की तूफानी मैच का रुख मोड़ने वाली पारी के दम पर हासिल किया। एक वक्त चोट और खराब फार्म की वजह से क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर चुके नीशम ने टीम को बड़े मंच पर बड़ी जीत दिलाई। इस जीत के बाद वह अकेले मैदान के करीब बैठे नजर आए। सभी खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए थे लेकिन नीशम अकेले ही मैदान के पास बैठे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here