T-20 World Cup: Kane Williamson ने  फिटनेस को लेकर दिया अपडेट

0
484
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए राहत की खबर आई है। न्यूजीलैंड के चोटिल कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि वे आगामी कुछ दिनों में पूरे प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है, लेकिन कोहनी की मामूली चोट से उन्हें ग्रिप बनाने (बल्ला पकड़ने) में परेशानी हो रही है। दरअसल वे आईपीएल 14 के आखिरी लीग मैच से पहले चोटिल हो गए थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। जिसकी वजह से वह टीम का आखिरी लीग मैच भी नहीं खेले थे। इसके बाद से उनके आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से पहले ठीक होने को लेकर संदेह खड़ा हो गया था, लेकिन अब विलियमसन ने ठीक होने की बात कही है और स्वीकार किया है कि वह आगामी कुछ दिनों में पूरी ट्रेनिंग में भाग लेंगे।

IPL 2021: Rituraj Gaikwad के पास विराट, धोनी और रोहित को पीछे छोड़ने का मौका

न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 26 अक्टूबर को पाकिस्तान से

न्यूजीलैंड सुपर 12 चरण का अपना पहला मैच 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेलेगा और Kane Williamson को लगता है कि तब तक ठीक होने के लिए पर्याप्त समय है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है। यह अब ठीक हो रही है, इसलिए बहुत अधिक चिंता नहीं हैं और हमारे पास अभी काफी समय है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मैं पूरी तरह से ट्रेनिंग सेशन में भाग लूंगा।’

Indian Wells Tennis: पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे ग्रिगोर दिमित्रोव 

पहले से बेहतर है Kane Williamson

समझा जाता है कि केवल हैमस्ट्रिंग की चोट ही न्यूजीलैंड के कप्तान के लिए एकमात्र चिंता का विषय नहीं है। उन्हें कोहनी की चोट से भी जूझना पड़ रहा है। Kane Williamson ने इस बारे में कहा, ‘कोहनी की समस्या लंबे से परेशान कर रही है। इसके ठीक होने में काफी समय लग रहा है, हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के बाद पिछले दो महीनों में इसमें थोड़ा सुधार हुआ है। निश्चित रूप से रिहैबिलिटेशन से इससे थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उन्हें बल्ला पकड़ने में थोड़ी परेशानी हो रही है। इस चोट से पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा समय है। बहरहाल यह पहले से बेहतर है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here