T20 World Cup : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन 

0
393

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने की दृष्टि से यह मैच दोनों की टीमों के लिए अहम होगा। पहले मैच में दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। भारत पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद अब अपनी प्लेइंग इलेवन में निश्चित रूप से बदलाव करना चाहेगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।

AIBA Men’s World Championship: संजीत और आकाश ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह 

शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन को मिल सकता है मौका 

T20 World Cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के प्लेइंग इलेवन में कप्तान कोहली शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में मौका दे सकते हैं। वहीं स्पिनर आर अश्विन को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उतारा जा सकता है। ओपनिंग में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ही होगी। तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

IPL : Shreyas Iyer बनेंगे नई फ्रेंचाइजी के कप्तान !!

बल्लेबाजी के क्रम में भी हो सकता है परिवर्तन 

मिडिल ऑर्डर में पांचवें स्थान पर रिषभ पंत और उसके बाद हार्दिक को उतारा जा सकता है। वैसे पिछले मैच में उनसे पहले रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था। यदि भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल को मौका मिला तो वह बल्लेबाजी क्रम में उपर या सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती ने पहले मैच में ठीक ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन अनुभवी आर अश्विन उनकी जगह ले सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर इस मैच में विकेट चटकाने की जिम्मेदारी रहेगी।

IPL: David Warner ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here