IND vs PAK 2021: किसे मिलेगी पिच से मदद, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल

0
2107
T20 WOrld Cup IND vs PAK 2021 Match Prediction Pitch Report Weather Forecast head to head India vs Pakistan
Advertisement

दुबई। IND vs PAK 2021: क्रिकेट का ब्लॉकस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। T20 World Cup के इस सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबले के लिए क्रिकेटप्रेमी तैयार हैं और इंतजार है शाम को 7.30 बजने का। टी20 क्रिकेट में पूरे 5 साल, 7 महीने और 5 दिनों के बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने जा रहे हैं।

इससे पहले वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान 12 बार भारत के सामने मैदान में उतर चुका है और हर बार उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में जहां एक और पाकिस्तान इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है, हालांकि भारत की हालिया फॉर्म को देखते हुए दूर-दूर तक भी ऐसा नहीं लगता है। टीम इंडिया जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। दोनों अभ्यास मैचों में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, वो काबिले तारीफ है।

IND vs PAK 2021: ऐसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

IND vs PAK 2021: क्या कहती है पिच रिपोर्ट

IPL के फेज-2 में हुए मुकाबलों को आधार बनाया जाए तो दुबई की पिच पर 150 से 170 रन के बीच के स्कोर ज्यादा बनते हैं। फेज-2 में यहां 13 मैच खेले गए। इनमें से 9 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। वहीं, पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली। इस लिहाज से भारत-पाकिस्तान मुकाबले (IND vs PAK 2021) में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग करना पसंद कर सकते हैं।

क्या है मौसम का मिजाज

दुबई से फैंस के लिए अच्छी खबर है। दुबई में आज शाम के वक्त मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। शाम के वक्त तामपान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि दक्षिण से पूर्व की ओर 7 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके अलावा शाम के वक्त आद्रता 70 परसेंट के आसपास रहेगी, यानी क्रिकेट के लिए लाजवाब मौसम।

टॉस का अहम रोल

भारत और पाकिस्तान के बीच इस दबाव वाले मैच में टॉस का बेहद अहम रोल रहने वाला है। वैसे भी इस वक्त यूएई में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल रहा है। गर्मी कम पड़ रही है। शाम को ओस का भी प्रभाव मैच पर पड़ सकता है। बता दें कि साल 2020 में आईपीएल के मुकाबले के पहले हाफ में गर्मी ज्यादा थी तो टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने पर 77 फीसदी मैचों में जीत मिली थी, लेकिन दूसरे हाफ में 77 प्रतिशत मैचों में चेज़ करने पर टीमों को जीत मिली थी।

रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

इस मैच (IND vs PAK 2021) में कोई भी ऐसा बड़ा पहलू नहीं है जो पाकिस्तान की जीत की ओर इशारा करता हो। हर फैक्ट भारत के पक्ष में है। भारत ने पाकिस्तान को लगातार पांच बार टी-20 वर्ल्ड कप में हराया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान की तुलना में कहीं अच्छा प्रदर्शन किया है। कोई बहुत बड़ा उलटफेर न हो तो भारत को इस मैच में जीत हासिल करनी चाहिए।

T20 World Cup ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी 6 विकेट से करारी शिकस्त

वर्ल्ड कप में लगातार जीत

1992 के ODI World Cup से जो जीत का सिलसिला शुरू हुआ था वो आज भी लगातार जारी है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान को अब तक 7 बार हरा चुकी है। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 बार पटखनी दी है। यानी कुल मिला कर 12 बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली है।

विराट का रिकॉर्ड पाक पर पड़ेगा भारी

टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने अब तक 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट ने सबसे ज्यादा 28 बार हाफ सेंचुरी लगााई है। साथ ही विराट को सबसे ज्यादा 7 बार टी-20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड मिला है।

विराट कोहली ने किया खुलासा, हार्दिक इस T20 World Cup में गेंदबाजी करेंगे या नहीं

राोहित का रिकॉर्ड डराएगा पाकिस्तान को

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान को डराने के लिए काफी है। रोहित ने अब तक टी-20 इंटरनेशल में 4 शतक लगाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने की दौड़ में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 133 छक्के लगाए हैं। टी-20 में दूसरा सबसे तेज़ शतक रोहित के नाम ही हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here