एडिलेड। IND vs ENG: T20 World Cup 2022 में पाकिस्तानी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब आज दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाने की बारी भारत की है। आज एडिलेड में जो जीतेगा उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी आज भारत की जीत की दुआ कर रहे है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को इंग्लिश टीम को हरा देती है तो फिर महामुकाबले का मंच तैयार हो जाएगा।
India and England meet at Adelaide Oval with a place in the Final on the line 👀
Which team wins to set up a clash with Pakistan?#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/8jnSrI60ST
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2022
IND vs ENG सेमीफाइनल मुकाबले के बेहद कांटेदार होने की संभावना है। ऐसे में रोहित ब्रिगेड को तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाना होगा। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से हार के बाद लगातार दो मैच जीतकर फॉर्म वापस पा ली है। खास बात यह है कि उसने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं इंग्लैंड की टीम भी आयलैंड से हारने के बाद विनिंग ट्रैक पर लौट चुकी है।
🗣️🗣️ #TeamIndia captain @ImRo45 ahead of the semifinal clash in the #T20WorldCup against England. #INDvENG pic.twitter.com/GLRCWAvO5f
— BCCI (@BCCI) November 9, 2022
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुनना होगा
IND vs ENG मैच से पहले सभी की निगाहें भारत की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई है। रोहित शर्मा ने मैच से दो दिन पहले नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अपना दाहिना हाथ चोटिल कर लिया था। हालांकि, बाद में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। उन्होंने पुष्टि की कि वह मामूली चोट थी। वह सेमीफाइनल मैच के लिए फिट हैं। लेकिन, भारत को सेमीफाइनल में विकेटकीपर बल्लेबाज उतारने के लिए माथापच्ची करनी पड़ेगी। जहां दिनेश कार्तिक ने खेल से दो दिन पहले बल्लेबाजी की, वहीं ऋषभ पंत ने मैच की पूर्व संध्या पर एक लंबा नेट अभ्यास किया। उसके बाद मुख्य कोच द्रविड़ के साथ बातचीत की। भारत आदिल रशीद की चुनौती को दबाने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ उतर सकता है।
T20 World Cup: 2011 की तर्ज पर चल रहा 2022 का वर्ल्ड कप, क्या जीतेगा भारत?
इंग्लैंड की टीम भी खिलाड़ियों की फिटनेस से परेशान
IND vs ENG मैच से पहले इंग्लैंड डेविड मालन (कमर) और मार्क वुड (स्टिफनेस) दोनों की फिटनेस से जूझ रहा है। जोस बटलर ने कहा कि टीम को उम्मीद है कि मलान और वुड मैच से पहले तक फिट हो जाएंगे। सैम करन का हार्दिक पंड्या के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। सैम करेन ने टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पंड्या को 8 गेंद में 2 बार आउट किया है।
T20 World Cup 2022: अब विराट कोहली भी चोटिल, नेट प्रेक्टिस के दौरान ग्रोइन इंजरी
भारत को दिखाना होगा बढ़िया खेल
IND vs ENG सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बढ़िया खेल दिखाना होगा। रोहित शर्मा काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और वह पांच मैचों में 17.80 की औसत से महज 89 रन बना पाए हैं। हार्दिक पंड्या, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स के फॉर्म में भी निरंतरता का अभावा दिख रहा है। अच्छी बात विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का फॉर्म है जो बल्ले से लगातार बढिय़ा खेल दिखा रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड की पेस बैटरी से बचकर रहना होगा। खासकर क्रिस वोक्स, सैम करेन जैसे गेंदबाज भारतीय टीम के लिए एक सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, छुआ करियर का नया मुकाम
भारतीय गेंदबाजों पर इंग्लैंड को दबाव में लाने की जिम्मेदारी
ENG vs IND मैच से पहले नजर डाले तो जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम में भी भारत मैच विनर्स खिलाडिय़ों की भरमार है। कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स लगातार टीम को बढिय़ा शुरुआत दे रहे हैं। सेमीफाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों का लक्ष्य इन दोनों खिलाडिय़ों को जल्द पवेलियन भेजने पर होना चाहिए। अगर इन दोनों प्लेयर्स को भारतीय टीम जल्द आउट करने में सफल रही तो बाकी इंग्लिश बल्लेबाजों पर प्रेशर आ सकता है।
ENG vs IND मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली।