T20 World Cup: ये रहा पिछले 6 फाइनल मैचों का रिकॉर्ड

0
492

नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 के फाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें आज तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी हैं। लिहाजा जो भी टीम जीतेगी, टी20 फॉर्मेट को नया चैंपियन मिलना तय है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों ही टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं और 1-1 में हार का सामना करना पड़ा है। आइए नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 6 फाइनल मुकाबलों पर :-

IPL से कमाई पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, ITAT का BCCI के पक्ष में फैसला

T20 World Cup 2007 फाइनल- भारत बनाम पाकिस्तान

पहला T20 World Cup 2007 में खेला गया था। फाइनल मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 157 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, जबकि उमर गुल ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान मिस्बाह-उल-हक जमे रहे। अंतिम 4 गेंदों में छह रन चाहिए थे। इस दौरान मिस्बाह ने शॉर्ट फाइन लेग पर जोगिंदर शर्मा को स्कूप करने की कोशिश की, लेकिन समय सही नहीं हो सका और एस श्रीसंत ने इतिहास रचते हुए कैप और वर्ल्ड कप दोनों लपक लिए। इस तरह भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला देश बना। इरफान पठान को उनके 3/16 के मैच जिताने वाले स्पेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

National Wrestling Championship: प्रीतम बने चैंपियन, नरसिंह ने जीता कांस्य

T20 World Cup 2009 फाइनल- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के दूसरे संस्करण में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रनों का साधारण सा स्कोर खड़ा किया। कुमार संगकारा 64 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए अब्दुल रज्जाक ने तीन विकेट चटकाए और इस तीन ओवर में सिर्फ 20 रन दिए। जवाब में शाहिद अफरीदी के 40 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी के बल पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता। अफरीदी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

T20 World Cup Final: क्या वॉर्नर तोड़ पाएंगे Virat Kohli का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

T20 World Cup 2010 फाइनल- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और उनके गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 147 रनों पर रोक दिया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज माइकल लुंब को खो दिया। इसके बाद केविन पीटरसन ने क्रेग कीस्वेटर के साथ मोर्चा संभाला और इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर इंग्लैंड की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। कप्तान कॉलिंगवुड ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिड-विकेट पर रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

T20 World Cup final AUS vs NZ: टी20 का बॉस कौन, आज होगा फैसला

T20 World Cup 2012 फाइनल- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका

यह संस्करण श्रीलंका में आयोजित किया गया था और मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के साथ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला था। डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और धीमी पिच पर वेस्टइंडीज छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बना सका। मेजबान टीम की ओर से अजंता मेंडिस ने चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज आसानी से हार मानने वाला नहीं था और सुनील नरेन के तीन विकेटों की बदौलत 19वें ओवर में श्रीलंका को 101 रन पर समेट दिया और खिताब अपने नाम किया। मार्लन सैमुअल्स 78 रन की पारी के साथ ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।

BAN vs NZ: जनवरी 2022 में टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगी बांग्लादेश की टीम

T20 World Cup 2014 फाइनल- भारत बनाम श्रीलंका

श्रीलंका ने लगातार दूसरे वर्ष टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया और उन्होंने पूर्व चैंपियन भारत के साथ मुकाबला खेला। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाज धीमी विकेट पर आाशानुरूप प्रदर्शन नहीं किया और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर्स में महज 130 रन ही बना सकी। विराट कोहली शीर्ष स्कोरर रहे। खराब शुरुआत के बाद कुमार संगकारा के नाबाद 52 रनों की बेहतरीन पारी के बल पर श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब जीता।

Award : नीरज चोपड़ा-अवनि लेखरा खेल रत्न से सम्मानित

T20 World Cup 2016 फाइनल- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

वेस्टइंडीज ने 2016 के फाइनल में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार T20 World Cup खिताब जीता। इंग्लैंड ने जो रूट के अर्धशतक की मदद से 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और एक वक्त पर उनका स्कोर 11/3 था। इसके बाद ड्वेन ब्रावो और मार्लन सैमुअल्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। कार्लोस ब्रैथवेट ने इसके बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर लगातार चार छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ वेस्टइंडीज दो बार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here