T20 World Cup: आज ये दो मुकाबले, ये 3 टीमें हैं खिताब की प्रबल दावेदार

0
639
T20 World Cup full schedule These two matches today, these 3 teams are the strong contender for the title
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup: सातवें T20 World Cup का आगाज रविवार को क्वालिफाइंग राउंड से हो रहा है। पहला मुकाबला ग्रुप-बी के तहत ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। यह भी ग्रुप-बी का मुकाबला है। क्वालिफाइंग राउंड में 8 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी।

इस बार T20 World Cup ट्राफी के प्रबल जीतने के दावेदारों में भारत, इंग्लैंड और वेस्टइडीज की टीमें शामिल हैं। यह टी-20 विश्व कप का सातवां सत्र है जो भारत में आयोजित होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा रहा है लेकिन इसका मेजबान भारत ही है। यूएई सुपर-12 चरण के मैचों की मेजबानी करेगा और नाकआउट मुकाबले दुबई, शारजाह और अबूधाबी में 70 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ होंगे। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें शिरकत कर रही हैं।

T20 World Cup: 29 दिन का आयोजन, जानिए टूर्नामेंट का शिड्यूल, नियम और सब कुछ

भारत- विराट कोहली T20 World Cup में आखिरी बार कप्तानी करेंगे और उसके बाद वह इस प्रारूप से कप्तानी को छोड़ देंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि वह पहली बार कोई आइसीसी की ट्राफी अपने नाम हासिल करें। इसके साथ ही टीम अपने कोच रवि शास्त्री को भी यादगार विदाई देना चाहेगी जो उनका यह भारतीय कोच के रहते आखिरी कार्यकाल है। इस बार भारतीय टीम के साथ महेंद्र सिंह धौनी भी मेंटर के तौर पर रहेंगे जिन्होंने इस साल का आइपीएल खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स को दिलाया है और 2007 में भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनाया था।

T-20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने की नई जर्सी लॉन्च, भारत-पाक मुकाबला 24 अक्टूबर को  

इंग्लैंड- 2019 विश्व कप की चैंपियन इंग्लैंड T20 World Cup में भी चैंपियन बनना चाहेगी। इससे पहले इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन की अगुआई में 50 ओवर का विश्व कप खिताब जीता था। मोर्गन ने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को आइपीएल के फाइनल में पहुंचाया था जिसमें उनके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल चोटिल थे और इंग्लिश टीम में भी स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी नहीं होंगे।

BCCI : 2023 के Asia Cup की मेजबानी करेगा पाक, पाकिस्तान में खेलेगा भारत 

वेस्टइंडीज- वेस्टइंडीज को इस प्रारूप की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है क्योंकि इनकी टीम के खिलाड़ी विश्व कप की सभी टी-20 लीगों में खेलते हैं। वेस्टइंडीज अकेली ऐसी टीम है जिसने दो बार यह खिताब जीता है और इस बार यह टीम तीसरी बार T20 World Cup खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वेस्टइंडीज के पास कप्तान कीरोन पोलार्ड, आलराउंडर आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो हैं और ये खिलाड़ी टीम के मैच विजेता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here