T20 World Cup : 12 साल बाद न्यूजीलैंड-स्कॉटलैंड में आज होगी टक्कर, केन विलियमसन के खेलने पर संशय

0
258

नई दिल्ली। भारत को शिकस्त के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) ग्रुप-दो के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को स्कॉटलैंड से भिड़ेंगी। इस मैच में वह स्कॉटलैंड को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश का अपना दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। यह दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला होगा। इससे पहले 2009 के टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था। तब न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता था। पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद केन विलियमसन की टीम ने भारत को आठ विकेट से मात देकर वापसी की। न्यूजीलैंड टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, तो वह कोई लापरवाही नहीं बरत सकती।

 T20 WC SA vs Ban LIVE : मुश्किल में बांग्लादेश, 34 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी

न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान से मिल सकती है चुनौती 

T20 World Cup में न्यूजीलैंड टीम का पाकिस्तान और भारत जैसी मजबूत टीमों से मैच हो चुके हैं। वहीं स्कॉटलैंड तथा नामीबिया कमोबेश कमजोर प्रतिद्वंद्वी है। अफगानिस्तान से उसे चुनौती मिल सकती है। न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और यह पिछले दोनों मैचों में देखने को मिला। बल्लेबाजों ने सिर्फ 134 रन बनाये थे लेकिन इसी पर उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को परेशान कर दिया।  स्पिनर ईश सोढी और मिशेल सेंटनर ने भारतीयों को रन नहीं बनाने दिए। दोनों ने मिलकर आठ ओवर में सिर्फ 32 रन दिए। इसके अलावा रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए।

FIDE Grand Swiss Chess: शशिकिरण छठे दौर के बाद शीर्ष पर 

विलियमसन की फिटनेस ने बढ़ाई चिंता

ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने भी सही प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में डेरिल मिशेल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका अच्छी तरह निभाई है। मार्टिन गुप्टिल के साथ वह कामयाब सलामी जोड़ी बनाते हैं। न्यूजीलैंड की चिंता का कारण विलियमसन की फिटनेस है। वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है और कोहनी की चोट के साथ खेल रहे हैं. कप्तान को बाहर रखने का जोखिम टीम नहीं लेना चाहेगी।

World Boxing Championship में कीर्तिमान स्थापित करने से महज एक जीत दूर शिव थापा

स्कॉटलैंड ने अब तक किया शानदार प्रदर्शन 

दूसरी ओर स्कॉटलैंड क्वालीफायर में सारे मैच जीतकर सुपर 12 में पहुंची थी, लेकिन उसे नामीबिया और अफगानिस्तान ने हराया। अफगानिस्तान के खिलाफ तो वह 60 रन पर आउट हो गई और 130 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड के पास भी अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here