T20 World Cup : अफगानी बल्लेबाजों ने की तूफानी बल्लेबाजी, लगाए ताबड़तोड़ छक्के

0
263

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के 17वें मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को130 रनों के विशाल अंतर से परास्त कर दिया है। अफगानिस्तान ने इस मैच में स्कॉटलैंड को कहीं टिकने ही नहीं दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उनकी पारी में कुल 11 छक्के लगे। तीन छक्के तो 100 मीटर से लंबे थे।

AIBA World Boxing Championship: रोहित ने जीन को 5-0 से दी शिकस्त

मैच में लगे 100 मीटर से लंबे छक्के

T20 World Cup में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच हुए इस मैच के 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर नजीबुल्लाह ने 103 मीटर का छक्का जड़ा। इससे पहले 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर भी नजीबुल्लाह ने गेंद को आसमान की सैर कराई। ये छक्का 100 मीटर का था। वहीं, चौथे ओवर की पहली गेंद पर तो हजरतुल्लाह जजई ने गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचा दिया। अफगानिस्तान की पारी में 11 छक्के लगे। ये अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में किसी भी टीम द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा छक्के हैं।

T20 World Cup 2021: शमी को कहे अपशब्द, Facebook ने लिया कड़ा एक्शन

अफगानिस्तान ने बनाए 190 रन 

T20 World Cup के इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 190/4 का स्कोर बनाया। नजीबुल्लाह जादरान ने 34 गेंदों पर (59) रन बनाए। स्कॉटलैंड के सामने मैच जीतने के लिए 191 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 10.2 ओवर के खेल में 60 रनों पर सिमट गई।

T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड पर जीत में अफगानिस्तान ने बना डाले ये रिकॉर्ड

मुजीब उर रहमान ने चटकाए पांच विकेट 

T20 World Cup में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच हुए इस मैच स्कॉटलैंड के चार खिलाड़ी 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान की स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में ये लगातार 7वीं जीत रही। टीम की जीत में मुजीब उर रहमान ने यादगार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here