IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत, इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदा

0
1105
T20 World Cup 2024 IND vs ENG Semifinal India Defeated England, enter in final
Advertisement

गुयाना। IND vs ENG: टीम इंडिया T20 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के दम पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 16.3 ओवर्स में 103 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में अब भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

अक्षर का जादुई स्पैल, कुलदीप भी पीछे नहीं

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने पहले ओवर से ही हाथ दिखाना शुरू कर दिया था। उन्होंने अर्शदीप को खासतौर पर निशाना बनाया और तेजतर्रार तरीके से अपने खाते में 23 रन जोड़े। इंग्लैंड का स्कोर 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन हो चुका था। यहीं पर कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले का चौथा ओवर अक्षर पटेल को सौंपा। अक्षर ने आते ही अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर जोस बटलर को चलता कर दिया। इसके बाद बेयरस्टो और मोईन अली के भी विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अक्षर ने अपने स्पैल के 4 ओवर्स में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट निकाले। उनके बाद कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सैम करन और हैरी ब्रुक को पवेलियन भेज दिया। कुलदीप ने 4 ओवर्स में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।

ICC Rankings: टी20 क्रिकेट में छिनी सूर्या से बादशाहत, ये खिलाड़ी नंबर 1

IND vs ENG Semifinal: ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट

– चौथे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया। जोस बटलर 23 रन बनाकर पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 26/1 था।

– इंग्लैंड को 5वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने चौथा झटका दिया। उन्होंने फिल साल्ट को 5 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया। इंग्लैंड का स्कोर 34/2

– बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। छठे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने बेयरस्टो को शून्य पर ही बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर 35/3

– 8वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। मोइन अली को 9 रनों के स्कोर पर पटेल की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर 46/4

– इंग्लैंड को 5वां झटका 9वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। कुलदीप यादव ने सैम करन को 2 रनों के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। इंग्लैंड का स्कोर 49/5

– इंग्लैंड को छठा झटका कुलदीप यादव ने 68 रनों के स्कोर पर दिया। कुलदीप ने हैरी ब्रुक को 25 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।

– कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और क्रिस जॉर्डन को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई।

– 15वें ओवर में इंग्लैंड ने 8वां विकेट भी गंवा दिया। अक्षर पटेल के ओवर में लियम लिविंगस्टन रनआउट हुए।

– सूर्यकुमार यादव ने शानदार फील्डिंग कर आदिल राशिद को रन आउट किया और भारत को नौवीं सफलता दिलाई। इंग्लैंड का स्कोर 88/9

इंग्लैंड की खराब शुरूआत, 3 विकेट गिरे

भारत के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत IND vs ENG सेमीफाइनल मुकाबले में बेहद खराब रही। हालांकि पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने संभलकर शुरूआत की। इसके बाद बटलर ने खुलकर शॉट भी खेलने शुरू किए, लेकिन अक्षर पटेल ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर बटलर को आउटकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद फिल सॉल्ट और बेयरस्टो भी चलते बने। कुलमिलाकर पावरप्ले के 6 ओवर समाप्त होने तक इंग्लैंड के 3 विकेट गिर चुके थे और खाते में सिर्फ 39 रन ही जुड़े थे।

भारत ने बनाया 171 रनों का स्कोर

टी20 वर्ल्ड कप के IND vs ENG सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली एक बार फिर असफल रहे और महज 9 रन बनाकर रीस टॉपले का शिकार बन गए। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 तथा सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। इसी कारण भारत इस स्कोर तक पहुंच सका। रोहित ने 13वें ओवर में सैम करन की गेंद पर छक्का लगाकर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 23, रवींद्र जडेजा ने 9 गेंद पर 17 और अक्षर पटेल ने 6 गेंदों पर 10 रनों का योगदान दिया। बारिश के बाद पिच बेहद धीमा हो गया था। इसके बावजूद भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 170 रनों से आगे पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए। जबकि टॉपले, आर्चर, करन और रशीद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

पावरप्ले में भारत को दो झटके, विराट-पंत आउट

बारिश के कारण IND vs ENG सेमीफाइनल मुकाबला करीब सवा घंटे की देरी से शुरू हुआ। रोहित और विराट ने पारी की शुरूआत की लेकिन विराट एक बार फिर फेल रहे। भारत को तीसरे ओवर में 19 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। रीस टॉप्ली ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। इस पूरे टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए विराट का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। विराट ने नौ गेंद में नौ रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने आए ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिके। भारत को छठे ओवर में 40 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। सैम करन ने ऋषभ पंत को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। पावरप्ले की समाप्ति पर Team India का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन था।

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका पहली बार T20 World Cup फाइनल में, अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा

IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।