T20 World Cup 2022: रवींद्र जडेजा की जगह टीम में ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

0
732
T20 World Cup 2022 These players may replace Ravindra Jadeja in Indian Squad latest Cricket Updates
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup 2022: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन इस सप्ताह होना है। इस बात की पूरी संभावना है कि 16 सितंबर को टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस टीम में सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा। जडेजा एशिया कप के दौरान लगी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

Asia Cup Final: ये हो सकती है पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि जडेजा की जगह टीम में कौन शामिल होगा। वैसे तो रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर की भरपाई करना किसी के लिए संभव ही नहीं है। जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शामिल हैं। ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। तो आईए चर्चा करते हैं उनक खिलाड़ियों की जो टी20 वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा की जगह शामिल किए जा सकते हैंः-

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल भी जडेजा की जगह लेने के मजबूत दावेदार हैं। Asia Cup 2022 में भी अक्षर पटेल ने ही उनकी जगह ली थी। अक्षर स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। यही कारण है कि वो जडेजा की अनुपस्थिति में टीम प्रबंधन के लिए बतौर ऑलराउंडर पहली पसंद साबित हो सकते हैं। अक्षर 2015 World Cup की टीम का भी हिस्सा थे और सात साल बाद T20 World Cup 2022 के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी अक्षर चुने जा सकते हैं।

Neeraj Chopra नहीं खेलेंगे नेशनल गेम्स 2022, चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह

वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम है जो जितना प्रतिभाशाली है, उतना ही कम क्रिकेट खेला है नेशनल टीम के लिए। इसके पीछे कारण है सुंदर का चोट ग्रसित रहना। सुंदर का पूरा करियर चोटों के कारण बड़ा प्रभावित रहा है। भारतीय टीम के पिछले जिम्बाब्वे दौरे पर सुंदर भी टीम का हिस्सा थे। लेकिन इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप खेलते समय लगी चोट के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था। अब सुंदर पूरी तरह फिट हैं और टीम के लिए उपलब्ध हैं। सुंदर भी ऑलराउंडर हैं। वह पावरप्ले में ऑफ स्पिन करने के अलावा तेजी से रन भी बना सकते हैं। यही कारण है कि उनका दावा ऑलराउंडर के लिहाज से T20 World Cup 2022 के लिए मजबूत बनता है।

World Wrestling Championships 2022: दीपक पूनिया चोट के कारण चैंपियनशिप से बाहर

शाहबाज अहमद

T20 World Cup 2022 में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के लिए शाहबाज अहमद भी एक उपर्युक्त नाम हो सकता है। शाहबाज का चयन जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। ऐसे में अब उन्हें भी जडेजा की जगह लेने का दावेदान माना जा रहा है। शाहबाज IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल में अपनी क्षमता साबित की है। वह युवा है और अगले कई वर्षों तक टीम इंडिया के लिए खेलने की क्षमता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here