T20 World Cup 2022: दो खिलाड़ी बने टीम इंडिया की परेशानी, प्लइंग-11 में किस पर लगेगा दांव

0
494
T20 World Cup 2022 Semifinal IND vs ENG Live Cricket Updates, Rishabh Pant Dinesh Karthik Who will play

नई दिल्ली। T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल्स की दौड़ शुरू हो गई है। पहले सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। जबकि कल यानि 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने संकट खड़ा हो गया है। जिससे निजात पाने में टीम प्रबंधन के भी पसीने छूट रहे हैं। समस्या इस कारण भी बड़ी है कि सेमीफाइनल में अगर गलत दांव लगा दिया तो टीम के खिताब जीतने के दावे पर पानी फिर सकता है।

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले ही इतिहास रच देंगे Suryakumar, बस कुछ घंटों का इंतजार!

दरअसल, टीम को जिस अहम समस्या से जूझना पड़ रहा है, वो है विकेटकीपर बैटर की। कहने को तो भारत के पास स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बैटर के तौर पर दो खिलाड़ी ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों ही लय में नहीं हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में टी प्रबंधन ये नहीं समझ पा रहा है कि T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ किसे मैदान पर उतारा जाए।

अगर पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कार्तिक और पंत दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। T20 World Cup 2022 के शुरूआती 4 मैचों में दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा रहे लेकिन मौका मिलने पर रन नहीं बना सके। इसी तरह एक मैच में पंत को जगह मिली लेकिन वो भी फेल रहे। इससे पहले भी पंत के बल्ले से रन नहीं निकले। इस तरह पंत भी पिछले 4 मैचों में टीम के स्कोर कार्ड में कोई योगदान नहीं दे सके हैं।

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान में सेमीफाइनल की जंग आज, ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास

कार्तिक पर दांव क्या कारगर रहेगा

दिनेश कार्तिक को बेहतरीन फिनिशर माना जाता है। वो बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। कई अहम मौकों पर उन्होंने टीम को जिताया भी है। विकेट के पीछे भी उनका शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले चार मुकाबलों में चार कैच पकड़े हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में कई अहम मौकों पर कार्तिक चूक गए। T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ वो दबाव में आ गए और जिस समय उनकी टीम को जरूरत थी, वो आउट हो गए। इसके अलावा भी वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। साथ ही उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वो चोटिल हो गए थे।

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले ही इतिहास रच देंगे Suryakumar, बस कुछ घंटों का इंतजार!

पंत का करिश्मा धीमा पड़ा

ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वे तेज और बाउंसी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पिछले दो सालों में पंत ने कई बड़े मैच अकेले दम पर भारत को जिताए हैं। वो दबाव में नहीं आते हैं विकेट के पीछे से गेम चलाते हैं, गेंदबाजों से बातचीत करते रहते हैं लेकिन इस समय उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। एशिया कप 2022 में वो बुरी तरह असफल रहे। इसके अलावा एक बड़ी समस्या ये है कि वो गलत समय पर गलत शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। आमतौर पर पंत को गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होते देखा गया है। कई बार वे अहम मौकों पर विकेट फेंकते नजर आए और इसी वजह से उनकी आलोचना भी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here