PAK vs ZIM: जीत के साथ गुड नाइट कहना चाहेगा पाकिस्तान, जिम्बाब्वे भी कम नहीं

0
772
T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM Live Score Match Prediction Pakistan vs Zimbabwe
Advertisement

पर्थ। PAK vs ZIM: T20 World Cup 2022 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम भारत से मात खाने के बाद आज शाम अपना दूसरा मैच खेलेगी। पड़ोसी देश के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन होती नजर आ रही है क्योंकि यहां से उन्हें हर मैच में जीत दर्ज कर अगले दौर की राह तलाशनी होगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की कोशिश ना सिर्फ जीत दर्ज करने की होगी बल्कि नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा। ग्रुप-2 में यूं तो कुल छह टीमें हैं लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तीन टीमों के बीच अंत में पेच फंस सकता है और बाबर इस समीकरण से अच्छे से वाकिफ भी है।

PAK vs ZIM मैच में रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें कुल 17 टी20 मुकाबलों में आमने-सामने हुईं है।16 में पाकिस्तान जीता जबकि जिम्बाब्वे सिर्फ एक मैच जीत सका है। जिम्बाब्वे की यह इकलौती जीत 2021 में हरारे में हुई थी। तब उसने पाकिस्तान को 19 रन से हराया था।

तेज गेंदबाजों पर रहेगा दोनों टीमों की जीत का दारोमदार

पर्थ का विकेट पेसर्स को मदद देता आया है। यहां बाउंस काफी होता है और PAK vs ZIM मुकाबले में यह पाकिस्तान के लिए मुफीद साबित हो सकता है। उसके पास हारिस रउफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की पेस बैटरी है। ये सभी 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से बॉलिंग करते रहे हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे के पास भी सिकंदर रजा जैसे बल्लेबाज हैं, जो मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं।

SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत, बांग्लादेश को 104 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद बदली अंकतालिका

आज सुबह दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत के बाद ग्रुप की अंक तालिका भी बदल गई है। अब बांग्लादेश की टीम का नेट रनरेट -2.375 हो गया है और टीम नंबर-1 से तीसरे स्थान पर आ गई है। जिम्बाब्वे के एक मैच में एक अंक हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज है। पाकिस्तान 5वें और नीदरलैंड छठे नंबर पर हैं, दोनों ही टीमों को अब तक जीत नहीं मिली है। ग्रुप-1 की बात करें, तो न्यूजीलैंड के 2 मैच में 3 अंक हैं और वह पहले नंबर पर है। श्रीलंका 2 अंक के साथ दूसरे, इंग्लैंड 2 अंक के साथ तीसरे, आयरलैंड 2 अंक के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ 5वें और अफगानिस्तान एक अंक के साथ सबसे निचले छठे नंबर पर है।

IND vs NED: इन खिलाड़ियों को आराम, ये हो सकती है आज टीम इंडिया की प्लेइंग XI

PAK vs ZIM मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ।

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नागरवा, तेंदईं चटारा और ब्लेसिंग मुजरबानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here