PAK vs NZ: फाइनल में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 7 विकेट से दी शिकस्त

0
551
T20 World Cup 2022 PAK vs NZ Semi Final 1 Pakistan vs New Zealand Live Cricket Score Babar Azam

सिडनी। PAK vs NZ: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में महज 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलीं। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए।

दोनों ओपनर्स ने मारी फिफ्टी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बाबर आजम 42 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। इस पारी में बाबर ने कुल 7 चौके लगाए। बाबर के आउट हो जाने के बाद भी दूसरे छोर से मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाले रखा। बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम को दोनों स्टार बल्लेबाज लय में आ चुके हैं। इस विश्व कप में ये दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन फाइनल में मैच से पहले लय में आ गए। रिजवान ने 43 गेंद में 57 रन बनाए हैं और पांच चौके लगाए।

बाबर-रिजवान ने एकतरफा किया मैच

अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फेल चल रही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी इस PAK vs NZ मैच में फॉर्म में लौटी। दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दी। पावरप्ले के 6 ओवर में पाक टीम के खाते में इन्होंने 62 रन जोड़े। 10 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान बिना विकेट खोए 87 रन बना चुका था। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के लिए 12.4 ओवर में 105 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर कीवी गेंदबाजों को पूरी तरह बेअसर कर दिया और मैच पर पाकिस्तान की पकड़ मजबूत कर दी।

PAK vs NZ: पाकिस्तान के सामने 153 रन का लक्ष्य

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा। इस PAK vs NZ मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। विस्फोटक फिन एलेन सिर्फ चार रन बनाकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद डेवोन कॉन्वे 21 और ग्लेन फिलिप्स महज छह रन बनाकर चलते बने। 49 रन के स्कोर तक कीवी टीम के तीन खिलाड़ी आउट हो चुके थे। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिचेल ने 68 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 117 रन तक पहुंचाया। केन विलियमसन 42 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं डेरिल मिशेल ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। अंत में जेम्स नीशम ने 12 गेंद में 16 रन बनाकर न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान ने मौके गंवाए, खराब फील्डिंग खराब

PAK vs NZ मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग का स्तर काफी खराब रहा। पाक टीम ने कई अहम मौके गंवाए, यही कारण रहा कि कीवी टीम 150 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल हुई। 16वें ओवर की पहली गेंद पर फिलिप्स को हारिस रउफ ने मौका दिया। लॉन्ग ऑन की दिशा में विलियमसन ने शॉट खेला। गेंद नवाज के हाथ में गई, उन्होंने थ्रो फेंका पर हारिस उसे पकड़ नहीं पाए। तब फिलिप्स क्रीज से काफी दूर थे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर फिलिप्स फाइन लेग पर शॉट खेल रहे थे। गेंद बल्ले से लगकर कीपर रिजवान के ग्लव्स से टकराई, पर वे कैच नहीं पकड़ पाए। पाकिस्तान ने कई मौकों पर खराब फील्डिंग भी की।

इससे पहले, 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर मो. वसीम की गेंद विलियमसन के थाई पैड से टकराकर कीपर रिजवान के हाथों में गई। बाबर ने रिव्यू ले लिया। बल्ले से एज भी नहीं लगा था और गेंद भी स्टंप्स से काफी ऊपर जा रही थी। पाकिस्तान ने रिव्यू गंवा दिया।

PAK vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here