T20 World Cup 2022 के लिए पाक टीम ने लांच की नई जर्सी
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक; कहा- तरबूज जैसी है
इस्लामाबाद। T20 World Cup 2022: दुनियाभर के क्रिकेट प्लेइंग देशों की टीमें आगामी T20 World Cup 2022 के लिए अपनी-अपनी नई जर्सी लांच कर रहे हैं। इसी क्रम में पाक टीम ने भी अपनी नई जर्सी लांच की, लेकिन, इस जर्सी की तस्वीरें जारी होते ही पाक टीम की जग-हंसाई शुरू हो गई। सोशल मीडिया से लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस जर्सी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह तो तरबूज जैसी दिख रही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले T20 World Cup 2022 के लिए पाक टीम के लिए दो जर्सी लांच की गई हैं लेकिन पीसीबी की इस जर्सी का जमकर मजाक उड़ रहा है। सोशल मीडिया पर तो पीसीबी की नई जर्सी ट्रोल हो ही रही है वहीं कई पूर्व खिलाडिय़ों ने भी इसे अपने निशाने पर लिया है। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने तो इस नई जर्सी की तुलना तरबूज और फल की दुकान से कर दी है।
WTC Final: इंग्लैंड को मिली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी
तरबूज की तरह दिख रही है जर्सी
कनेरिया ने बकायदा एक वीडियो जारी कर कहा कि जर्सी गहरे हरे रंग की होनी चाहिए लेकिन यह जर्सी तो तरबूत की तरह दिखाई दे रही है। कनेरिया ने फ्रूट निन्जा गेम का जिक्र करते हुए कहा कि उस खेल में जैसे तरबूज को काटते हैं, पाक जर्सी का रंग वैसा ही है। उन्हें गहरे हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए था, ये तो ऐसे लग रही है जैसे खिलाड़ी फल की दुकान पर खड़े हों। दरअसल, पीसीबी ने T20 World Cup 2022 के लिए दो नई जर्सी लांच की है और दोनों का डिजाइन एक जैसा है लेकिन कलर अलग अलग है।
Doping: एशियन गेम्स गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट डोप टेस्ट में फेल, 2 साल का बैन
भारतीय टीम की जर्सी के रंग को भी गहरा करने की सलाह
अपने वीडियो में दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया की नई लांच हुई जर्सी को लेकर भी कमेंट किया है। कनेरिया वीडियो में बोले कि भारतीय टीम की जर्सी का रंग भी गहरे नीले रंग का होना चाहिए। बकौल कनेरिया गहरे नीले रंग से मजबूती का अहसास होता है। गौरतलब है कि T20 World Cup 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इस मैच को लेकर दोनों देशों में अभी से जोश है और क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।