मेलबर्न। NZ vs AFG: T20 World Cup 2022 में आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच फैंस रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। T20 World Cup 2022 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत से आगाज किया है। वहीं अफगानिस्तान की टीम को इंग्लैंड से हार जरूर मिली लेकिन उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी। अब देखना है कि इस मैच में कोई बड़ा उलटफेर होता है या नहीं।
Can the spin trio clip the wings of high-flying Kiwis❓
Match 9 of the #T20WorldCup Super12 stage is a fascinating clash of styles.
More on #NZvAFG 👇https://t.co/QZ5aasLuLI
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2022
NZ vs AFG मैच आज दोपहर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अभी तक एक-एक मैच खेला है। अंक तालिका में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है। वहीं अफगानिस्तान पांचवें साथ पर। अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में आगे के लिए अपने समीकरण को सही रखने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी है। वहीं न्यूजीलैंड अपने दमदार फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। अब तक टूर्नामेंट में कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों को हैरान किया है। ऐसे में न्यूजीलैंड अफगानिस्तान को हलके में लेने की भूल नहीं करेगा। दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है।
T20 World Cup 2022: ना अच्छा खाना, ना प्रैक्टिस की सुविधा, टीम इंडिया से सिडनी में बुरा व्यवहार
कीवी बरकरार रखना चाहेंगे जीत की लय
न्यूजीलैंड के लिए T20 World Cup 2022 की शुरुआत अच्छी रही है। टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिन एलेन ने सभी को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ब्रेंडन मैक्कुलम की याद दिला दी। उन्होंने 16 गेंद में 42 रन बनाए। साथ ही डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद में 92 रन बनाए। गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। टीम इस समय आत्मविश्वास से भरी है और अब आज NZ vs AFG मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
ENG vs IRE: अति आत्मविश्वास से बचेगी इंग्लैंड, आज आयरलैंड से मुकाबला
अफगानिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी पड़ सकती है भारी
दूसरी ओर अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक नहीं रही। उन्हें अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की टीम नई है, इस कारण अफगानिस्तान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की पिच को ठीक से भांप नहीं पा रहे। यही कारण है कि टीम 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। लेकिन, कई ऐसे प्लेयर्स इस टीम में हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। पहले मुकाबले में इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। NZ vs AFG मैच में बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
AUS vs SL: स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
NZ vs AFG मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: डिवॉन कॉन्वेय, फिन एलेन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लौकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारुखी।