T-20 World Cup 2022: हो गया ऐलान, मोहम्मद शमी होंगे बुमराह के रिप्लेसमेंट

0
230
T20 World Cup 2022 Mohammed Shami Replaces injured Jasprit Bumrah in team India

मुंबई। T-20 World Cup 2022 शुरू होने से 2 दिन पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट मिल गया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 World Cup 2022 के लिए अपने 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया है। अनुभवी तेज गेंदबाज पहले तीन खिलाडिय़ों वाली रिजर्व टीम का हिस्सा थे जिन्हें अब T-20 World Cup 2022 के लिए मेन स्क्वॉड का हिस्सा बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है।

T-20 World Cup 2022 से पहले पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमराह को इस टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ा। ये एक बड़ा झटका था जिससे उबरने की कोशिश करते हुए टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी को इस बड़े इवेंट के लिए टीम में शामिल किया। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे।

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कब्जाई सीरीज

पिछले एक साल से शमी ने नहीं खेला है कोई T-20 International

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले एक साल से भारत के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना पिछला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल हुए T-20 World Cup में खेला था। हालांकि इसके बाद 2022 में हुए आईपीएल के 15वें एडिशन में उन्होंने गुजरात टायटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 मैच में 8 की इकॉनमी से रन देते हुए 20 विकेट चटकाए और गुजरात को उसे डेब्यू सीजन में ही आईपीएल चैंपियन बनाने में एक बड़ा किरदार अदा किया।

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कब्जाई सीरीज

इंजरी के चलते दीपक चाहर का कटा पत्ता

बुमराह के चोटिल होने के बाद दीपक चाहर को T-20 World Cup में जगह बनाने के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया था पर बैक इंजरी के कारण उन्हें वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ा। कुछ ही दिनों के बाद BCCI ने उनके टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का ऐलान कर दिया।

Asian Youth Athletics 2022: पहले दिन छाए भारतीय एथलीट, आकाश-अमित ने जीते गोल्ड मैडल

शार्दुल और सिराज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना

बीसीसीआई के बयान में आगे कहा गया कि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। T-20 World Cup 2022 के शुरू होने से काफी पहले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, जिससे टीम वहां के अनुरूप ढल पाये। भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वार्म अप मैच भी खेले, जिसमें एक में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा।

FIFA U-17 World Cup में आज भारत का मोरक्को से कड़ा मुकाबला

T-20 World Cup 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here