T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को दी 3 विकेट से शिकस्त

0
289
T20 World Cup 2022 Match 2 UAE vs NED Live Streaming UAE vs Netherlands Latest Cricket update
Advertisement

गीलांग। T20 World Cup 2022 क्वालिफाइंग राउंड के एक बेहद रोमांचक मैच में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से शिकस्त दे दी। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में महज 111 रन बनाए थे। जवाब में 112 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी नीदरलैंड ने ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हांसिल किया।

एक समय नीदरलैंड 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर आरामदायक जीत की तरफ अग्रसर थी। लेकिन इसके बाद यूएई के गेंदबाजों ने नीदरलैंड के 4 विकेट गिरा दिए बल्कि उन्हें एक-एक रन के लिए तरसा दिया। ऐसे में लगने लगा था कि श्रीलंका-नामीबिया मैच की तरह एक और उलटफेर होने वाला है। लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

नीदरलैंड को पहला झटका 14 रनों के स्कोर पर लगा। जबकि विक्रमजीत सिंह 10 रन बनाकर आउट बासिल हमीद की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मैक्स ओडोड को जुनैद सिद्दीकी ने पवेलियन भेजा, मैक्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए। नीदरलैंड का तीसरा विकेट बास डी लीड के रूप में गिरा। लीड को 14 रनों के स्कोर पर कार्तिक मयप्पन ने आउट किया। जबकि कोलिन अकर्मन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

T20 World Cup 2022: ये पांच रिकॉर्ड टूट सकते हैं इस वर्ड कप में

यूएई ने नीदरलैंड को दिया 112 रनों का लक्ष्य

इससे पहले T20 World Cup 2022 के क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे मैच में यूएई ने नीदरलैंड को निर्धारित 20 ओवर में 112 रनों का लक्ष्य दिया। यूएई ने 8 विकेट के नुकसान पर 111 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सर्वाधिक 41 रन ओपनर मुहम्मद वसीम ने बनाए। यूएई के बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टॉप 4 बल्लेबाजों के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी दो अंकों तक भी नहीं पहुंच सका। टीम के लिए वृत्ति अरविंद ने 18, काशिफ दाउद ने 15 और ओपनर चिराग सूरी ने 12 रनों का योगदान दिया। बाकी खिलाड़ियों में से कोई भी 5 रनों से आगे भी नहीं निकल सका।

20 रनों के अंतराल पर ढह गई यूएई की पारी

यूएई की टीम 15 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना चुकी थी। लेकिन यहीं से टीम की पतझड़ शुरू हुई और बाकी के 6 विकेट महज 20 रनों के अंतराल पर ही आउट हो गए। यही कारण रहा कि टीम का स्कोर भी आगे नहीं बढ़ सका और टीम 20 ओवर्स में 111 रनों पर ही अटक गई। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बास डी लीडे नीदरलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर्स में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि फ्रेड क्लासेन ने 4 ओवर में महज 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट टिम प्रिंगल और वैन डर मर्व के खाते में गया।

T20 World Cup 2022: यूएई और नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन

यूएईः चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, काशिफ दाउद, वृत्ति अरविंद, जवार फरीद, बासील हमीद, चुंडंगपॉयल रिजवान, अयान खान, पलानीपन मयप्पन, जुनैद सिद्दकी, जहूर खान।

T20 World Cup 2022: पहले ही मैच में नामीबिया का धमाका, श्रीलंका को 55 रनों से हराया

नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीडे, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवडर््स, रॉयलफ वैन डर मर्व, टिम प्रिंगल, लोगन वैन वीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here