एडिलेड। IND vs BAN: T20 World Cup 2022 में आज शाम हुए बेहद रोमांचक मैच में भारत ने करीबी मुकाबले में बांग्लादेश पर 5 रनों से जीत दर्ज की। बांग्लादेश की ओर से ओपनर लिटन दास के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका और भारत ने इस मैच को अपने कब्जे में ले लिया। बारिश के कारण इस मैच को 16 ओवर का किया गया था और बांग्लादेश को 151 रनों का लक्ष्य मिला था। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया और आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने अंत तक संघर्ष किया और मैच आखिरी गेंद में सात रनों के लक्ष्य तक आ गया लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए जबकि मो. शमी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
.@imVkohli bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh in Adelaide. 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Tspn2vo9dQ#T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/R5Qsl1nWmf
— BCCI (@BCCI) November 2, 2022
AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कौन है बॉस, आयरलैंड को 42 रनों से हराया
IND vs BAN मैच में भारत के 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो और लिटन दास ने पारी को अच्छी शुरूआत दी और लिटन दास ने कई बड़े शॉट भी खेले। लिटन दास ने महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं शांतो दूसरा छोर थामे हुए थे। 6 ओवर तक 60 रनों की साझेदारी में दास ने 56 जबकि शांतो ने 4 रन ही बनाए थे।
India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/TIZ6Sk3coG pic.twitter.com/OlOuDbp0nZ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2022
बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और खेल शुरू होने के बाद अब बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने थे। बारिश के बाद खेल शुरू होने के तुरंत बाद भारत को बड़ी सफलता मिली। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो पर लिटन दास को रनआउट कर दिया। लिटन ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए। बांग्लादेश को दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को 10वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया। शान्तो 25 गेंद पर 21 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया।
दो विकेट गिरने के बाद ढहती ही चली गई बांग्लादेश की पारी
IND vs BAN मैच में बांग्लादेश को तीसरा झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने 12वें ओर की पहली गेंद पर आफिफ हुसैन को आउट कर दिया। आफिफ पांच गेंद पर तीन रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद यासिर अली क्रीज पर आए। इसके बाद अर्शदीप ने 12वें ओवर में टीम इंडिया को एक और सफलता दिलाई। उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन को आउट कर दिया। शाकिब छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर दीपक हुड्डा के हाथों लपके गए। उन्होंने 12 गेंद पर 13 रन बनाए। बांग्लादेश का पांचवां विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया और उन्होंने यासीर अली को महज 1 रन पर पवेलियान लौटा दिया। इसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने मुसद्दीक को हुसैन को 6 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
Bangladesh gave it their all, but India reign in Adelaide 🙌#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/HSr0Div7W0 pic.twitter.com/tnTkAF1j7E
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2022
बांग्लादेश के लिटन दास ने खेली 60 रनों की शानदार पारी
IND vs BAN मैच में सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो और लिटन दास ने पारी को अच्छी शुरूआत दी और लिटन दास ने कई बड़े शॉट भी खेले। लिटन दास ने महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं शांतो दूसरा छोर थामे हुए थे। 6 ओवर तक 60 रनों की साझेदारी में दास ने 56 जबकि शांतो ने 4 रन ही बनाए थे। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो पर लिटन दास को रनआउट कर दिया। लिटन ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए।
बारिश के बाद 16 ओवर का हुआ मैच
IND vs BAN मैच में 7वें ओवर के बाद बारिश ने बाधा डाली और खेल को रोकना पड़ा। इस समय तक बांग्लादेश 66 रन बना चुकी थी। अब सभी को इंतजार था बारिश के थमने का क्योंकि डकवर्थ लुईस मेथड के अनुसार बांग्लादेश भाारत से 17 रन आगे चल रही थी। हालांकि मैच शुरू हुआ और ओवर कम कर दिए गए थे। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, बांग्लादेश को अब 16 ओवर में जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य मिला।
भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य
IND vs BAN मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे। विराट कोहली ने एक बार फिर टीम के लिए 44 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही केएल राहुल ने भी फॉर्म वापसी का संकेत दिए और 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन ठोके। बांग्लादेश के लिए हसन मेहमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट हांसिल किए। जबकि शाकिब अल हसन के खाते में 2 विकेट गए।
India finish strongly to set Bangladesh a target of 185 🔥
Who is winning?#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/HSr0Div7W0 pic.twitter.com/5LVYY7bokA
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2022
कोहली ने फिर कमाल किया और इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी है। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
ZIM vs NED: जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ, नीदरलैंड ने 5 विकेट हराया
सूर्यकुमार की एक और ताबड़तोड़ पारी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस IND vs BAN मैच में भी 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्या ने महज 16 गेंदों में 30 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी जड़े। सूर्या ने 187 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। फैंस को उनसे वर्ल्ड कप में एक और अर्धशतक की उम्मीद थी लेकिन शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत को चौथा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। वह 16वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। हसन महमूद की गेंद पर यासिर अली ने उनका कैच लिया। हार्दिक ने छह गेंद पर पांच रन बनाए।
15 overs gone, #TeamIndia 130/3. @imVkohli batting on 40.@hardikpandya7 unbeaten on 5.
How many runs will we score in the final 5⃣ overs? 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/Tspn2vo9dQ#T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/pVsOajibBr
— BCCI (@BCCI) November 2, 2022
रोहित शर्मा फिर फ्लॉप
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म लगातार जारी है। वर्ल्ड कप में अभी तक महज एक अच्छी पारी खेलने वाले रोहित से बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उम्मीद पूरी नहीं हुई। रोहित शर्मा IND vs BAN मैच में पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हसन महमूद का शिकार बने। पॉइंट पर यासिर अली ने उनका कैच पकड़ा। हालांकि इससे तीसरे ओवर में हसन ने ही रोहित का कैच छोड़ा था। रोहित ने 8 गेंदों में महज 2 रन बनाए।
ENG vs NZ: सेमीफाइनल की जंग रोचक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से पीटा
IND vs BAN: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश: नजमूल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरिफिलु इस्लाम, नूरूल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।