ENG vs IRE: अति आत्मविश्वास से बचेगी इंग्लैंड, आज आयरलैंड से मुकाबला

0
260
T20 World Cup 2022 ENG vs IRE Match Preview England vs Ireland head to head latest update

मेलबर्न। ENG vs IRE: T20 World Cup 2022 शुरू होने से पहले इंग्लैंड को खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराने में ही पसीने छूट गए। ऐसे में अब इंग्लैंड आज आयरलैंड से होने वाले मैच को बहुत गंभीरता से लेगा। दूसरी ओर आयरलैंड को श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दी थी। क्वालीफायर्स में दो बार की विश्व चैंपियन को हराकर सुपर 12 में जगह बनाने वाली आयरलैंड की टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

आज ENG vs IRE मैच में आयरलैंड के सामने अपना दम-खम पेश करने का मौका है तो इंग्लैंड के पास पुरानी साख और धमक पाने का अवसर। इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। इंग्लैंड और आयरलैंड यह मुकाबला प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों को अपने-अपने बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद

अफगानिस्तान के खिलाफ 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने संघर्ष किया था। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। मध्यक्रम में बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक भी सस्ते में सिमट गए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सैम कर्रन ने पांच विकेट लिए थे। उधर, आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी मौजूदा विश्व कप में अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रनों की पारी को छोड़ दें तो उनके स्कोर 3, 14 और 1 रहे हैं। ऐसे में ENG vs IRE मैच में वह अनुभवी पॉल स्टर्लिंग के साथ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।

AUS vs SL: स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता

पिछली गलतियों से सबक लेकर उतरेंगी दोनों टीमें

इंग्लैंड टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। इंग्लैंड टीम के तरफ से पहले मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और वह इंग्लैंड टीम के तरफ से टी20 फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी ओर आयरलैंड टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक 45 रन का योगदान किया। आज ENG vs IRE मैच में टीम को बाकी खिलाडिय़ों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आयरलैंड टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

French Open 2022 आज से, लक्ष्य सेन का मुकाबला हमवतन किदांबी श्रीकांत से

मेलबर्न के पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी टॉस विजेता टीम

मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है इसलिए ENG vs IRE मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है। दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में बल्लेबाजी करना मुश्किल नजर आया है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं। इस मैदान पर अभी तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। मेलबर्न की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की समान मदद करती है लेकिन हालिया मौसम और बारिश ने पिच के गेंदबाजों के फेवर में बना दिया है। तेज गेंदबाज इस मैदान पर कहर बरपाने का दम रखते हैं और मार्क वुड जैसे गेंदबाज विरोधियों को काफी परेशान कर सकते हैं।

ISSF World Championship: भारतीय शूटर्स ने जीते दो और पदक, कुल 34 पदक कब्जाए

ENG vs IRE मैच में दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

इंग्लैंड: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, हैरी ब्रेक्स, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रान, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here