एडिलेड। ENG vs IND: T20 World Cup 2022 की दौड़ से भारत बाहर हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने करारी मात देते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 169 का लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ही पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ गए और भारत का विश्वकप जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रह गया। इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 80 रनों की और एलेक्स हेल्स ने 86 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचा दिया। पूरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज सिर्फ कठपुतली साबित हुए।
To the MCG in style 🤩
England make it to their second Men’s #T20WorldCup final in three editions 🙌 #INDvENG pic.twitter.com/UEsabOuHqB
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2022
ENG vs IND मैच में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 5 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 50 रन बना लिए थे। भारत के सभी गेंदबाजों को इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेंल्स ने जमकर धोया। पावर प्ले में इंग्लैंड 63 रन ठोंक चुका था। इस बीच एलेक्स हेल्स ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर में यह जोड़ी शतकीय साझेदारी कर चुकी थी। इस जोड़ी का जलवा यही नही रुका और इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
ENG vs IND: एडिलेड में मौसम बदला, भारत बेफिक्र लेकिन इंग्लैंड के होश उड़े
केएल राहुल का नहीं चला बल्ला, रोहित भी नहीं कर पाए बड़ा स्कोर
ENG vs IND मैच में इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की सलामी जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और केएल राहुल महज 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद आए विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और सधी हुई बल्लेबाजी की। लेकिन, यह जोड़ी भी नौवें ओवर में टूट गई जब क्रिस जॉर्डन ने कप्तान रोहित शर्मा को 27 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
IPL 2023: टीमों में होगा बड़ा फेरबदल, 23 दिसंबर को कोच्चि में नीलामी
सूर्यकुमार यादव भी नहीं दिखा पाए कोई बड़ा कमाल
ENG vs IND मैच में 10वें ओवर तक भारत दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना चुका था। अब क्रीज पर थे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव। सूर्यकुमार यादव ने शुरूआत धीमी की लेकिन फिर उन्होंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। अभी वह एक चौका और एक छक्का ही जड़ सके थे कि आदिल रशीद की गेंद पर कैच थमा बैठे। सूर्यकुमार यादव 10 गेदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए।
T20 World Cup: 2011 की तर्ज पर चल रहा 2022 का वर्ल्ड कप, क्या जीतेगा भारत?
कोहली अर्धशतक बनाते ही लौट गए पवेलियन
ENG vs IND मैच में अब बड़ा स्कोर का करने का जिम्मा विराट कोहली पर था। क्रीज पर कोहली का साथ दे रहे थे हार्दिक पंड्या। हालांकि कोहली कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पा रहे थे लेकिन दूसरी ओर हार्दिक पंड्या आज पूरे फार्म में नजर आ रहे थे। इस बीच 18वें ओवर में विराट ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक बनाते ही दूसरी गेंद पर कोहली क्रिस जॉर्डन की गेंद पर अपना कैच आदिल रशीद को थमा बैठे।
T20 World Cup 2022: अब विराट कोहली भी चोटिल, नेट प्रेक्टिस के दौरान ग्रोइन इंजरी
हार्दिक पंड्या ने कर दिया कमाल, लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी
ENG vs IND मैच में अब क्रीज पर थे हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत। लेकिन आज हार्दिक पंड्या अलग ही अंदाज में बैटिंग करते नजर आ रहे थे। कोहली के आउट होने के बाद भी पंड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 29 गेदों में अर्धशतक ठोंक दिया। आखिरी ओवर में ऋषभ पंत 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन अब स्ट्राइक थी हार्दिक के पास। पंडया ने इसका फायदा उठाया और छक्का और चौका जड़ा। हालांकि आखिरी गेंद पर वह हिट विकेट होगए।